मधुबनी में गिरे ओले, तेज आंधी के साथ हुई बारिश
मधुबनी : जिले के विभिन्न भागों में मंगलवार की देर शाम जमकर ओले गिरे. साथ ही बारिश भी हुई. शाम करीब आठ बजे तेज आंधी के साथ करीब आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई. उसके बाद तेज आंधी व जमकर बारिश हुई. बताया जाता है कि इस आंधी व ओलावृष्टि से खेत में लगी फसल व […]
मधुबनी : जिले के विभिन्न भागों में मंगलवार की देर शाम जमकर ओले गिरे. साथ ही बारिश भी हुई. शाम करीब आठ बजे तेज आंधी के साथ करीब आधे घंटे तक ओलावृष्टि हुई. उसके बाद तेज आंधी व जमकर बारिश हुई. बताया जाता है कि इस आंधी व ओलावृष्टि से खेत में लगी फसल व आम को भारी क्षति हुई है. वहीं, तूफान से जिले के पश्चिमी उत्तर भाग में व्यापक क्षति हुई है. बेनीपट्टी, मधवापुर, हरलाखी, बिस्फी, रहिका व मधुबनी नगर क्षेत्र में दो सौ से अधिक कच्चे मकान धवस्त हो गये हैं.
इसके अलावा मधुबनी शहर में ओलावृष्टि की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये.वहीं, मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर इससे अफरा-तफरी मच गयी. इससे एक बुजुर्ग दंपती गिरकर घायल हो गये. घायल दंपती जयनगर के देवधा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. तूफान व ओलावृष्टि से जिला मुख्यालय समेत विभिन्न भागों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी.