अपराधी प्रमोद यादव फुलपरास से गिरफ्तार

मधुबनी : पिछले सप्ताह जिले में घटित डकैती की घटना के खुलासे व इसमें संलिप्त अपराधी गिरोह की गिरफ्तारी के लिए गठित विशेष छापेमारी दल ने मंगलवार की रात अपराधी प्रमोद यादव की गिरफ्तारी फुलपरास थाना क्षेत्र से की है. इसकी जानकारी एसपी राजेश कुमार ने दी. एसपी ने बताया कि प्रमोद की गिरफ्तारी विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 7:03 AM
मधुबनी : पिछले सप्ताह जिले में घटित डकैती की घटना के खुलासे व इसमें संलिप्त अपराधी गिरोह की गिरफ्तारी के लिए गठित विशेष छापेमारी दल ने मंगलवार की रात अपराधी प्रमोद यादव की गिरफ्तारी फुलपरास थाना क्षेत्र से की है. इसकी जानकारी एसपी राजेश कुमार ने दी. एसपी ने बताया कि प्रमोद की गिरफ्तारी विशेष योजना बनाकर पुलिस टीम ने की है. उसपर लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, जान से मारने की कोशिश सहित कई धाराओं के अंतर्गत दर्जनों मामले दर्ज हैं.
प्रमोद पर दर्ज मामले
एसपी श्री कुमार ने बताया कि अपराधी प्रमोद यादव पर फुलपरास थाना कांड संख्या 171/05 में धारा 143, 147, 148, 149, 353, 342,323,307 भारतीय दंड संहिता 27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपित है. फुलपरास थाना कांड संख्या 233/08 धारा 395 फुलपरास थाना कांड संख्या 86/10 में धारा 395 व 397 में आरोपित है.
फुलपरास थाना कांड संख्या 76/13 में धारा 341, 323, 379, 504 एवं धारा 34 में आरोपित है. फुलपरास थाना कांड संख्या 233/13 धारा 413 में एवं फुलपरास थाना कांड संख्या 257/14 में धारा 395 भादवि का वांछित आरोपित है. एसपी ने बताया इसके अलावे भी लगभग 15 अन्य कांडों में प्रमोद यादव का नाम प्रतिवेदित है. इसके लिए जिले के अन्य थाना क्षेत्रों से इसका आपराधिक इतिहास की तलाश करायी जा रही है.
एसटीएफ में ये अधिकारी थे शामिल
कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव की गिरफ्तारी में एसटीएफ टीम के कई अधिकारी शामिल थे. इनमें फुलपरास थानाध्यक्ष सनोवर खां, पंडौल थानाध्यक्ष रूपक रंजन, कलुआही थानाध्यक्ष जमील अख्तर व लदनियां थानाध्यक्ष पंकज आनंद शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version