मौत का खौफ, सड़क पर शहर
मधुबनी : शनिवार की सुबह 11:42 बजे में आये भूकंप के झटके ने पूरे शहर वासी को सड़क पर ला दिया. हर तरफ खौफ का मंजर था. पल-पल भूकंप के झटके का डर से लोग घर के अंदर जाना नहीं चाह रहे थे. शहर के हर गली, पार्क, खाली जगहों पर लोगों का जमावड़ा देखा […]
मधुबनी : शनिवार की सुबह 11:42 बजे में आये भूकंप के झटके ने पूरे शहर वासी को सड़क पर ला दिया. हर तरफ खौफ का मंजर था. पल-पल भूकंप के झटके का डर से लोग घर के अंदर जाना नहीं चाह रहे थे. शहर के हर गली, पार्क, खाली जगहों पर लोगों का जमावड़ा देखा गया.
छोटे-छाटे बच्चे को भी गोद में लेकर सड़क पर लोगों ने अपना कुछ देर के लिये आशियाना बना रखा था. कई लोग तो दिन भर घर के अंदर नहीं घुसे. हर तरफ सहमी-सहमी जिंदगी सड़क पर घूम रही थी.
कइयों ने तो जिंदगी में पहली बार भूकंप के झटके महसूस किया. जब तक भूकंप के झटके महसूस की जा रही थी, ऑफिस हो घर, दुकान हो दालान सभी अपनी जिंदगी बचाने सुरक्षित खाली जगहों पर भाग रहे थे. खौफनाक मंजर ने सभी बड़े-छोटे अमीर- गरीब सभी को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया. जब- जब झटके बंद होते थे, लोग इस उम्मीद के साथ सांस ले रहे थे कि चलो बच गये. भूकंप का पहला झटका 11 बजकर 42 मिनट में आया व दूसरा 12 बजकर 16 मिनट पर इस झटके में सभी को यह भूकंप चक्कर खिलाने में कोई कसर नहीं रखी.
लोग जमीन भी पकड़ते देखे गये. कई चक्कर खाकर गिर पड़े. सबसे ज्यादा खौफ बूढ़ों व बच्चों में था. हर तरफ अफरातफरी का आलम देखने को मिल रहा था. हल्की भी भूकंप का भ्रम होता.. आवाज आती भूकंप आया भूकंप आया और लोग सेकेंडों में सड़क पर उतर जाते.
महिला कॉलेज रोड की छाया चौधरी बताती है कि जब भूकंप का पहला झटका आया था उस वक्त मैं अपने बच्चों के साथ घर में थी. अचानक जोर – जोर से पलंग हिलने लगा. तभी बाहर में भूकंप आने की शोर सुनाई पड़ी. मैं दोनों बच्चे व मां के साथ बाहर भागी.
यह आलम शहर के प्राय: हर इलाके में देखने को मिली.
बीएन झा कॉलोनी में लोग दो बजे दिन तक इधर- उधर भाग रहे थे. कई बुजुर्ग दंपतियां अपने बच्चों की खोज खबर लेने में जुटी थी. शंकर चौक पर सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ जमा थी. लाग बदहवास दिख रहे थे और एक दूसरे से आगे का हाल जाने की की कोशिश कर रहे थे.
दुकानदार अपने दुकानों को जैसे तैसे बंद कर घर भागने में लगे थे. बाटा चौक पर भी भीड़ भूकंप को लेकर खौफजदा दिखायी पड़ी और सब एक दूसरे का हाल जानने को बेताब थे. आम लोगों का चेहरा इस दौरान भय से सना हुआ था. कई महिलाएं अपने नवजात बच्चे को कपड़ा में जैसे तैसे लपेट कर सड़क पर थी. आलम खौफ के माहौल की एक जीवंत तस्वीर दिखा रही थी.
भूकंप से पांच मकान ध्वस्त
भैरवस्थान. भूकंप से पट्टीटोल के धर्मदेव मिश्र की पत्नी ममता देवी के घर गिरने से गंभीर चोट आयी है. इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. इसके अलावे पट्टीटोल गांव में करीब दर्जन भर घर क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं मेहंथ में एक मकान,रूपौली में तीन, नरूआर में 5, चोपता में एक मकान ध्वस्त होने की खबर है.
खुटौना : प्रखंड के क्षेत्रों में शनिवार को 11 बजकर 45 मिनट पर भूकंप के तेज झटके से खुटौना समेत अनेक गांवों में भगदड़ मच गयी. लोग डरे सहमें अपने घर में जाने को नहीं चाह रहे हैं. मोबाइल सेवा बाधित होने के वजह से लोग अपने परिजनों का हाल जानने को ले परेशान दिख रहे थे. खासकर महिला एवं बच्चों के चेहरों पर भय का खौफ नजर आ रहा था. दोपहर दो बजे तक भूकंप के चार झटके महसूस किया गया.
कलुआही. तूफान के बाद मौसम के मिजाज से यहां के लोग कई दिनों से परेशान है. शनिवार को 11:38 बजे अचानक धरती कांपने लगी.
अचानक भूकंप- भूकंप की आवाज पर घर-घर से लोग बाहर निकलने लगे. घर की छत हो या कुछ और सब हिलने लगा. सेकेंड दर सेकेंड कंपन बढ़ने से आम आदमी की धड़कन भी बढ़ने लगी. बच्चे हो या वृद्ध अथवा जवान सभी अपने जीवन का संभवत: सबसे खौफनाक पल धरती का कंपन देखकर हताश हैं. भूकंप करीब पांच मिनट तक रहा. धरती मकान आदि को डोलते देख कोई घर के अंदर विश्रम करने को तैयार नहीं है. सभी अपने-अपने परिवारजनों से मोबाइल पर दूसरे का हाल चाल जानने लगे. तत्काल मोबाइल नेटवर्क भी प्रभावित हो गया.
रहिका.
प्रखंड वासी जहां पिछले दिन आये आंधी तूफान एवं ओलाविष्ट से निपटे भी नहीं थे कि प्रकृति की आपदा एक बार फिर प्रखंड के रूप में तीव्र भूकंप से देखने को मिल रही है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गये. बार-बार भूकंप के झटके से लोगों में खौफ सा नजर देखने को मिल रहा है. भूकंप के पहले झटके के बाद लोग अपने घर में जाने से कतरा रहे है. इस दौरान देव कांत यादव, सुरेंद्र यादव, मनीष कुमार, विरेंद्र कुमार, कृपा नाथ झा, सुरेंद्र झा सहित अन्य का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं बीडीओ संगीत कुमार ने बताया कि अभी तक कोई घटना की पुष्टि नहीं हुई है.
मधुबनी. महिला कॉलेज से उत्तर अवस्थित प्रोफेसर कॉलोनी के निवासी अमर कुमार झा का घर भूकंप से क्षतिग्रस्त हो गया. घर की दीवारें, फर्श पुरी तरह से दरक गया है. श्री झा के घर के बगल के गड्ढे से पांच फीट पानी व बालू भूकंप के दौरान निकलने लगा. घर के लोग दहशत के साये में जी रहे है. वहीं जेपी कॉलोनी के उपेंद्र प्रसाद के घर झुकने की बात लोगों ने बताया.
मधुबनी : नगर थाना में अवस्थित पुलिस क्लब का दीवार भूकंप से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस क्लब के छप्पर व दीवार के दरकने से उसमें रहने वाले पुलिस अधिकारियों की जान खतरे में पड़ने की संभावना बढ़ गई है. पुलिस क्लब में रहने वाले पुलिस अधिकारियों ने कहा कि भूकंप से मकान पूर्णत: जजर्र हो गया है. किसी भी समय यह गिर सकता है.