मोबाइल भी काम करना छोड़ दिया था

मधुबनी : शनिवार को 11.42 बजे भूकंप के झटके महसूस करने के बाद, मोबाइल नेटवर्क भी काम करना बंद कर दिया था. आधा से एक घंटे तक लोग मोबाइल के जरियें एक दूसरे का हाल लेना चाहते थे. पर संपर्क नहीं हो रहा था. अपने परिचितों से हाल नहीं जाने पर लोग चिंतित हो रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 7:55 AM
मधुबनी : शनिवार को 11.42 बजे भूकंप के झटके महसूस करने के बाद, मोबाइल नेटवर्क भी काम करना बंद कर दिया था. आधा से एक घंटे तक लोग मोबाइल के जरियें एक दूसरे का हाल लेना चाहते थे.
पर संपर्क नहीं हो रहा था. अपने परिचितों से हाल नहीं जाने पर लोग चिंतित हो रहे थे. संपर्क नहीं होने पर कई लोग अपने अपने गांव अपने बुजुर्ग का हाल जानने जाने लगे. थोड़ी दे बाद जब नेटवर्क चालू हो गया तो सभी एक दूसरे के हाल मोबाइल के जरियें लेने लगे. हर घंटे पर लोग बार बार अपने परिचीतों का हाल लेते देखे गये.
एक एक कर बच्चे बाहर आये
मधुबनी : सेंट्रल पब्लिक स्कूल थाना चौक पर शिक्षक पंकज कुमार चौधरी 5वीं क्लास में पढ़ा रहे थे. बकौल श्री चौधरी उस वक्त बेंच उत्तर से दक्षिण दिशा में डोल रहा था. उन्हें भी भूकंप का एहसास हुआ व बच्चों से कहा भूकंप आया है.
घबराओं नहीं. भगदड़ से बचाने के लिए एक एक कर बच्चों को तेजी से बाहर निकाला गया. चारों तरफ चीख व खौफ का माहौल था. भगवान का शुक्र रहा की सभी बचे सुरक्षित कमरे से निकल गये. उम्मीद नहीं थी की बच पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version