दिल का दौरा पड़ने से चार की मौत

मधुबनी : जिले में भूकंप को लेकर शहर से गांव तक दहशत का माहौल सोमवार को भी कायम रहा. दहशत का माहौल सोमवार को भी कायम रहा. आलम यह है कि विभिन्न इलाकों में भूकंप के दहशत से चार लोगों की दिल का दौरान पड़ने से मौत हो गयी. वहीं अंधराठाढ़ी के रखबारी गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 3:20 AM
मधुबनी : जिले में भूकंप को लेकर शहर से गांव तक दहशत का माहौल सोमवार को भी कायम रहा. दहशत का माहौल सोमवार को भी कायम रहा. आलम यह है कि विभिन्न इलाकों में भूकंप के दहशत से चार लोगों की दिल का दौरान पड़ने से मौत हो गयी. वहीं अंधराठाढ़ी के रखबारी गांव में शनिवार की रात भूकंप के झटका आने के बाद भगदड़ मची.
इस दौरान गांव के जगदीश राम की पत्नी बुलंदी देवी 55 वर्षीय मुंह के बल गिर गयी. परिजनों ने बताया है कि कुछ देर बार उनकी मौत हो गयी. जिले में भूकंप के दौरान भगदड़ व भय से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
खजाैली थाना के कसमामरार गांव में रविवार की रात करीब 10 बजे आयी भूकंप में उमेश सिंह की पत्नी शीला देवी 34 वर्षीय की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गयी. वहीं, हरलाखी थाना के दुर्गापट्टी में राम लोचन राम की 60 वर्षीय की मौत दिल का दौरा पड़ने से रविवार को हो गयी.
बताया जाता है कि भूकंप के बाद मची भगदड़ से बीमार हो गयी थी. सीओ उमेश नारायण ने जानकारी होने की बात कही है. वहीं बेनीपट्टी थाना के बेहटा पश्चिमी टोला में भी रविवार की आयी भूकंप के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मो जीमल अख्तर 70 वर्षीय की मौत हो गयी है. वहीं, पंडौल थाना के हरिपुर चौक निवासी रामवृक्ष सदाय की नेपाल के भगतपुर में मकान गिरने से उसके नीचे दबकर मौत हो गयी. पचाढ़ी पंचायत के उपसरपंच मुकेश कुमार झा पप्पू ने बताया है कि मृतक पिछले छह माह से पूर्व नेपाल के भगतपुर गया था.
वह वहां एक ईंट भट्ठा में बतौर मजदूर काम करता था. परिजनों ने बताया है कि शनिवार को दिन के करीब 11 बजे वह अपने निवास पर थे. खाना खाने के बाद काम पर निकलने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान भूकंप आया. वह अन्य लोगों के साथ मकान से बाहर भागे. पर इसी बीच मकान गिर गया और उसके नीचे दबने से उनकी मौत हो गयी. फिलहाल शव को लाये जाने की कवायद की बात कही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version