10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. बीपीएससी संयुक्त परीक्षा से 4116 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बिहार लोक सेवा आयोग का एकीकृत 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में जिले के 30 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से कदाचारमुक्त सम्पन्न हुआ.

मधुबनी. बिहार लोक सेवा आयोग का एकीकृत 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में जिले के 30 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से कदाचारमुक्त सम्पन्न हुआ. सदर अनुमंडल के बीस परीक्षा केंद्रों पर 12408 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था इनमें से 8292 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 4116 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए. बीपीएससी की संयुक्त परीक्षा 30 परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में 12 बजे से दो बजे दिन तक आयोजित हुआ. परीक्षार्थी 11 बजे दिन में ही रिपोर्टिंग टाइम में परीक्षा केंद्र पर पंहुच गए. सदर एसडीओ अश्विनी कुमार,डीएसपी सदर राजीव कुमार विभिन्न परीक्षा केंद्र पर पंहुचकर परीक्षा का जायजा लिया. प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए जैमर लगा हुआ था. परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी थी. सदर अनुमंडल में 20 परीक्षा केंद्रों पर एवं झंझारपुर अनुमंडल के 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई. सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त बीपीएससी की परीक्षा सम्पन्न हुआ. इन परीक्षा केंद्रों पर हुई बीपीएससी की परीक्षा बीपीएससी के परीक्षा के लिए सदर अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों में आरके कॉलेज सप्ता, जेएन कॉलेज, जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, अमीर हसन शकूर अहमद कॉलेज, डीएनवाई कॉलेज, एमटीटीसी बसुआड़ा, एसएनएसडीएनजी वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय, जीएमएसएस प्लस टू हाई स्कूल, शिवगंगा गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल, रीजनल सेकेंडरी स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, पोल स्टार स्कूल, एलएनजीआरएस प्रोजेक्ट प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल राजनगर, रामेश्वर प्लस टू हाई स्कूल राज नगर, एसके प्लस टू उच्च विद्यालय पंडौल, अनूप लाल प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल ब्रह्मोतरा, प्लस टू मनमोहन हाई स्कूल रामपट्टी, रामा प्रसाद दत्त जनता प्लस टू उच्च विद्यालय जितवारपुर, प्लस टू हाई स्कूल रहिका एवं टेकनाथ प्लस टू हाई स्कूल कपिलेश्वरस्थान में परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हुई. वहीं झंझारपुर अनुमंडल में बनाए गए 10 परीक्षा केंद्रों में केजरीवाल प्लस टू हाई स्कूल झंझारपुर, एमपीटी प्लस टू हाई स्कूल बेहट झंझारपुर, प्लस टू पार्वती लक्ष्मी कन्या हाई स्कूल झंझारपुर, पीएल महिला इंटर कॉलेज झंझारपुर, ललित नारायण जनता कॉलेज झंझारपुर, पीएलएम कॉलेज वार्ड नंबर 5 नगर परिषद झंझारपुर, डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल रेलवे स्टेशन रोड बेहट, बीएन झा डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल कन्हौली झंझारपुर, बीएन झा डीएवी पब्लिक स्कूल झंझारपुर, एमएन झा डीएवी पब्लिक स्कूल झंझारपुर, सेक्रेड मिशन स्कूल बेहट परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ली गयी. झंझारपुर प्रतिनिधि के अनुसार सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित माहौल में संपन्न हुआ. झंझारपुर अनुमंडल मुख्यालय पहली बार दस परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा केंद्र पर ग्यारह बजे तक परीक्षार्थी सेंटर के अंदर प्रवेश कर गए थे. इस दौरान परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को कड़ी जांच की गई. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक परीक्षा आयोजित हुई. इस दौरान एसडीओ कुमार गौरव, एसडीपीओ पवन कुमार सहित उड़नदस्ता की टीम लगातार विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण करते रहे. शहर का विभिन्न कैफे एवं फोटोस्टेट की दुकानें एहतियातन बंद थी. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा ली गई. किसी केन्द्र से किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की जानकारी नहीं है. एसडीएम ने कहा कि छात्रों की अनुपस्थिति की विवरणी सीधे वरीय अधिकारी के पास केंद्राधीक्षक भेजते हैं. परीक्षा के बाद झंझारपुर की सड़क पर अत्यधिक भीड़ देखी गई. जाम से बचने के लिए पुलिस ने पहले से ही इंतजाम की थी. हर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें