भूकंप से बचाव की दी जानकारी

झंझारपुर : झंझारपुर बाजार समिति परिसर में बुधवार को भूकंप से बचाव के तरीके को लेकर एसडीआरएफ की टीम ने जानकारी दी. एसडीआरएफ बिहटा पटना की टीम ने बाजार समिति में भूकंप के समय किस तरह से एडीआरएफ की टीम द्वारा बचाती है. सैकड़ों लोगों के समक्ष प्रशिक्षण कर दिखाया. एसडीआरएफ की टीम द्वारा भूकंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 12:38 AM
झंझारपुर : झंझारपुर बाजार समिति परिसर में बुधवार को भूकंप से बचाव के तरीके को लेकर एसडीआरएफ की टीम ने जानकारी दी. एसडीआरएफ बिहटा पटना की टीम ने बाजार समिति में भूकंप के समय किस तरह से एडीआरएफ की टीम द्वारा बचाती है.
सैकड़ों लोगों के समक्ष प्रशिक्षण कर दिखाया.
एसडीआरएफ की टीम द्वारा भूकंप के समय कम से कम समय में ध्वस्त ढांचा के अंदर पहुंचकर मेडिकल की टीम द्वारा घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देते हुई निकालने का अभ्यास कर दिखाया.
साथ ही सभी मशीनों को सैकड़ों लोगों के समक्ष उपकरण को चालू व प्रैक्टिकल कर दिखया गया. भूकंप के दौरान गहरे तालब व नदी में डूबे जाने पर डीप डाइवर कैसे मिनटों में बचाया जाएगा उसकी भी जानकारी दी गयी. भूकंप के दौरान सांस लेने में दिक्कत होने पर टीम सदस्यों द्वारा प्राकृतिक सांस देने के बाद असपताल तक कैसे पहुंचाया जायेगा इसकी भी जानकारी एसडीआरफ की टीम सदस्यों द्वारा दी गयी.
एसडीआरएफ की टीम ने मिनटो में लकडी, कंक्रीट व लोहे को काटकर भी बाजार समिति में उपस्थित लोगों को दिखाया. वहीं कंक्रीट कटिंग में संजीत कुमार कमलेश कुमार, उपेन्द्र प्रसाद, संजीव कुमार ने उपस्थित लोगों को अचंभित कर दिया.
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर दीपक झा के नेतृत्व इंस्पेक्टर कपिल देव प्रसाद, इंस्पेक्टर कमलेश प्रसाद, हेड कांस्टेबल कमल किशोर कुमार ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी रविश किशोर ने निर्देश पर इसका आयोजन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version