पत्नी की जगह पति को चढ़ाया पानी,मौत

योगापट्टी : झोलाझाप डॉक्टर की नादानी कहें या फिर कुछ और. उसकी गलती ने एक स्वस्थ्य आदमी की जान ले ली. मामला बगही लालटोला की नयी बस्ती का है, जहां के जिउत साह की पत्नी की कलावती की तबियत खराब थी. इस वजह से जिउत साह पत्नी को इलाज के लिए लेकर झोलाछाप डॉक्टर मंटू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 7:43 AM
योगापट्टी : झोलाझाप डॉक्टर की नादानी कहें या फिर कुछ और. उसकी गलती ने एक स्वस्थ्य आदमी की जान ले ली. मामला बगही लालटोला की नयी बस्ती का है, जहां के जिउत साह की पत्नी की कलावती की तबियत खराब थी. इस वजह से जिउत साह पत्नी को इलाज के लिए लेकर झोलाछाप डॉक्टर मंटू महतो के पास लेकर गया.
कथित डॉक्टर मंटू ने कलावती को पानी चढ़ाना शुरू कर दिया. पानी चढ़ते ही कलावती को बेचैनी महसूस होने लगी, तो कथित डॉक्टर मंटू ने उसके पति जिउत साह को बुलाया और उसे जबरन लेटा दिया और पानी चढ़ाना शुरू कर दिया. बताते हैं कि इस दौरान जिउत साह ने विरोध किया, लेकिन कथित डॉक्टर मंटू के सामने उसकी एक नहीं चली. पानी चढ़ते के साथ जिउत साह को उल्टी होने लगी. उसकी तबियत बिगड़ने लगी, तो कथित डॉक्टर मंटू उसे अपनी मोटरसाइकिल से लेकर एमजेके अस्पताल पहुंचा. वहां जिउत साह को भरती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जिउत की मौत होने पर कथित डॉक्टर मंटू उसे अस्पताल में ही छोड़ कर फरार हो गया.
इसकी सूचना जब जिउत साह के आसपास के लोगों को मिली, तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. ये लोग मंटू महतो की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सूचना पर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को जल्दी ही मंटू महतो को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुये. वहीं, जिउत साह की पत्नी कलावती ने मंटू महतो के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. इसी के आधार पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
उठा पिता का साया
जिउत के दो बच्चे हैं. बेटी किरण कुमारी उम्र करीब तीन वर्ष व बेटा मुन्ना कुमार उम्र करीब एक वर्ष है. जिउत बूढ़े मां-बाप का सहारा था, लेकिन झोला छाप डॉक्टर के गलत इलाज से इन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. जिउत साह किसान था. इससे ही उसके परिवार का भरण-पोषण होता था.
कैसा था पानी?
जिउत साह व उसकी पत्नी को झोलाझाप डॉक्टर ने जो पानी चढ़ाया, वो कैसा था? इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पहले पत्नी को पानी चढ़ाया गया, तो उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद जिउत को पानी चढ़ाया गया, तो उसकी मौत ही हो गयी. ऐसे में सवाल उठता है, पानी कैसा था.

Next Article

Exit mobile version