मधुबनीः राजनगर मुख्य पथ के बगल स्थित बेल्हबार गांव में राम बाग गाछी के पानी से भरे गड्ढे से एक लाश की बरामदगी से सनसनी फैल गयी.ग्रामीणों द्वारा राजनगर थाना को इसकी सूचना दी गयी. मृतक के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक परिहापुर निवासी विद्यानंद झा 48 रिक्शा चालक था. मौके पर पहुंची राजनगर थाना ने लाश को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
राजनगर के थाना प्रभारी हरीश प्रसाद सिंह ने बताया कि बीती रात 2 बजे गश्ती के दौरान एक रिक्शा लावारिस अवस्था में सड़क के किनारे खड़ी थी. रिक्शा वाले की काफी खोजबीन की गई. पर वह कहीं दिखाई नहीं दिया. चौकीदार को कह कर रिक्शा को उचित स्थान पर रख दिया गया. सुबह ग्रामीणों ने एक लाश के मिलने की सूचना दी है. घटनास्थल पर गड्ढे से ग्रामीण शव को निकाल कर खेत में रख दिया था. शव के पास एक लाठी पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने बताया कि यह गड्ढा काफी गहरा है.
शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पेट में पानी भरा था. लाश को चौकीदार द्वारा पलटने पर लाश के नाक से खून का रिसाव हो रहा था. ग्रामीणों का कहना था कि यह हत्या का मामला है. हालांकि घटनास्थल पर मृतक के किसी भी परिजन के नहीं रहने के कारण मृत्यु के कारण के संदर्भ में पुलिस अनिर्णय की स्थिति में था कि यह हत्या है आत्महत्या है अथवा दुर्घटना है. परिहार पुर के ग्रामीण शंकर कुमार झा व मृतक के पत्नी ने भी स्व. विद्यानंद झा की मौत को हत्या का मामला बताया है. थाना प्रभारी श्री सिन्हा ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस जांच करेगी. लाश को पंचनामा के लिए भेजा गया है. लाश के मिलने के पश्चात स्थानीय ग्रामीणों ने राजनगर मधुबनी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. थाना प्रभारी हरीश सिंहा व समाजसेवी हीरा कांत मिश्र द्वारा समझाने बुझाने पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया.