कोसी नहर का तटबंध टूटा, 18 गांव प्रभावित
कलुआही, मधुबनीः प्रखंड के बरदेपुर गांव के समीप कोसी पश्चिमी नहर का दायां तटबंध बीते शुक्रवार की देर रात टूट गया. तटबंध टूटने से डेढ़ दर्जन गांव प्रभावित हुये. आरडी संख्या 172 में टूटे इस तटबंध से जान माल की क्षति तो नहीं हुई है, लेकिन लगभग 50 हेक्टेयर क्षेत्र की धान की फसल डूब […]
कलुआही, मधुबनीः प्रखंड के बरदेपुर गांव के समीप कोसी पश्चिमी नहर का दायां तटबंध बीते शुक्रवार की देर रात टूट गया. तटबंध टूटने से डेढ़ दर्जन गांव प्रभावित हुये. आरडी संख्या 172 में टूटे इस तटबंध से जान माल की क्षति तो नहीं हुई है, लेकिन लगभग 50 हेक्टेयर क्षेत्र की धान की फसल डूब गयी है.
भरतपट्टी, कालिकापुर, बरदेपुर, पुरसौलिया, मालटोल, कलुआही, तेनुआही, इस्लामपुर, मंशापुर, गोविंदपुर सहित डेढ़ दर्जन गांव में धान की फसल डूब जाने से किसानों में हाहाकार मचा है. अधीक्षण अभियंता अजरुन प्रसाद सिंह ने लापरवाही को लेकर कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा है. तटबंध की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. इधर, टूटे जगह से सारा पानी बह जाने के कारण मुख्य नहर एवं शाखा नहर से जुड़े बेनीपट्टी, खजाैली, रहिका, बिस्फी, पंडौल, झंझारपुर प्रखंड के लगभग 55 गांवों में धान की फसल की सिंचाई पर संकट छा गया है. इससे करीब 200 हेक्टेयर क्षेत्र में लगे धान की सिंचाई प्रभावित होगी.
वजर्नतटबंध टूटने के मामले को गंभीरता से लिया गया है. तटबंध की मरम्मत के साथ ही नेपाल से छोड़े जाने वाले पानी को लेकर वार्ता की जा रही है.
डीएम मधुबनी, लोकेश कुमार सिंह