गुणवत्ता की हुई अनदेखी !

बसैठ : प्रखंड के शिवनगर गांव में निमार्णाधीन राजकुमारी ताराकांत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के निर्माण के गुणवत्ता पर भूमि दाता एवं एडीशन महाधिवक्ता कौशल कुमार झा ने अंगुली उठा दी है. उन्होंने बेनीपट्टी एसडीओ, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारियों को आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:56 AM
बसैठ : प्रखंड के शिवनगर गांव में निमार्णाधीन राजकुमारी ताराकांत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के निर्माण के गुणवत्ता पर भूमि दाता एवं एडीशन महाधिवक्ता कौशल कुमार झा ने अंगुली उठा दी है.
उन्होंने बेनीपट्टी एसडीओ, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारियों को आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि सात करोड़ की लागत से बनने वाली उक्त आइटीआइ कॉलेज के भवन निर्माण में गुणवत्ता की हर स्तर पर अनदेखी की जा रही है. निर्माण के दौरान काम में कंपनी के गुणवत्तापूर्ण छड़ के स्थान पर लोकल छड़ का उपयोग किया जा रहा है. निर्माण में इसके साथ ही बालू-सीमेंट का मिश्रण भी प्राक्कलन के अनुसार नहीं किया जा रहा है.
दो नंबर की ईंट का हो रहा उपयोग
अधिवक्ता कौशल कुमार झा ने कहा है कि भवन निर्माण में दो नंबर की ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. संवेदक इस अनियमितता को छुपाने के लिए जोड़ायी के साथ ही दीवार पर प्लास्टर भी चढ़ाता जा रहा है. वहीं, सीमेंट भी घटिया कंपनी के प्रयोग किये जा रहे हैं. श्री झा ने साइड इंचार्ज को घटिया ईंट, छड़, सीमेंट व बालू शीघ्र वापस करने को कहा है.
संवेदक के प्रति बढ़ा आक्रोश
मालूम हो कि आइटीआइ के भवन निर्माण के लिए कौशल कुमार झा ने ही जमीन दान दी है. ऐसी स्थिति में उनके द्वारा भवन निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी किये जाने के सवाल पर क्षेत्र में संवेदक के प्रति लोगों में आक्रोश बढ़ता ता रहा है.
एसडीओ ने की जांच
घटिया निर्माण की शिकायत मिलने पर स्थानीय एसडीओ राजेश मीणा ने निर्माण स्थल पर जाकर भवन का जांच की. जांच के दौरान विभिन्न प्रकार की कमियां उजागर हुई. इसको लेकर एसडीओ ने निर्माण कंपनी को फटकार लगायी थी. एसडीओ श्री मीणा ने बताया है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version