15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम श्री योजना में चयन के लिए 43 विद्यालयों ने किया ऑनलाइन आवेदन

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बथनाहा, मध्य विद्यालय बेलहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैंता सहित प्रखंड के 43 प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने पीएम श्री विद्यालय योजना में चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किया है.

घोघरडीहा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बथनाहा, मध्य विद्यालय बेलहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैंता सहित प्रखंड के 43 प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने पीएम श्री विद्यालय योजना में चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किया है. यह जानकारी देते हुए बीआरपी अरविंद कुमार अकेला कहा कि ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने के अंतिम दिन तक 43 स्कूलों की ओर से आवेदन दिया जा चुका है. बीईओ सुबाला झा ने पीएम श्री स्कूल योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत ””””””””पीएम श्री”””””””” विद्यालयों में शिक्षा में उच्च गुणवत्ता लाना है. जहां बच्चों को उनकी दक्षता के अनुरूप शिक्षण कार्य किया जा सके. चयनित विद्यालय उच्च गुणवत्ता की शिक्षा व बेहतर शैक्षणिक परिवेश के साथ अपने क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के लिए भी आदर्श विद्यालय के रूप में परिभाषित होंगे. प्रखंड से दो चयनित विद्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सौर ऊर्जा, ठोस व द्रव अपशिष्ट, जैविक खेती, प्लास्टिक मुक्त स्कूल परिसर विकसित किया जाएगा. विद्यालय में कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, गणित लैब, समृद्ध पुस्तकालय की व्यवस्था की जाएगी. इन विद्यालयों में प्रयोगात्मक, समेकित, खेल आधारित, खोज आधारित, जिज्ञासा आधारित शिक्षण कार्य किए जाएंगे. यहां प्रत्येक विद्यार्थी को कक्षा के अनुरूप दक्षता के लिए निर्धारित लर्निंग आउटकम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इन विद्यालयों के बच्चों के कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा. ताकि बच्चों के क्षमता संवर्द्धन के साथ रोजगार परक संभावनाओं की खोज किया जा सके. इन विद्यालयों के लिए विद्यालय गुणवत्ता एवं मूल्यांकन फ्रेमवर्क भी विकसित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें