फिर वंचित रह गयी कोरहिया पंचायत!

मधुबनी : विभागीय उदासीनता के कारण जयनगर प्रखंड क्षेत्र कई गांव में बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी है. आजादी के बाद से ही कोरहिया पंचायत के टेढ़ा, कोरहिया, डीह टोल, सेलरा पंचायत के सेलरा, हनुमान नगर, लशकरीया समेत अन्य गांव के लोग बिजली के बल्व व पंखे जलाने का सपना देख रहे हैं. पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 8:26 AM
मधुबनी : विभागीय उदासीनता के कारण जयनगर प्रखंड क्षेत्र कई गांव में बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी है.
आजादी के बाद से ही कोरहिया पंचायत के टेढ़ा, कोरहिया, डीह टोल, सेलरा पंचायत के सेलरा, हनुमान नगर, लशकरीया समेत अन्य गांव के लोग बिजली के बल्व व पंखे जलाने का सपना देख रहे हैं. पर आज तक इनका यह सपना पूरा नहीं हो सका है. आज भी इस गांव के लोग लालटेन युग में जी रहे हैं.
कुछ पदाधिकारियों की गलती तो कुछ जनप्रतिनिधियों का सौतेला रवैया. इन गावों के विकास में बाधक बने हुए हैं.
स्टीमेट बनाने में सौतेलापन
जयनगर के बिजली सुविधा से बंचित गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के दिशा में एक बार फिर कोरहिया पंचायत के साथ सौतेलापन किया गया है. विभाग द्वारा बनाये गये स्टीमेट में इस पंचायत का नाम कहीं भी शामिल नहीं है. जिससे लोगों में आक्रोश बढता जा रहा है.
आंदोलन का ऐलान
कोरहिया पंचायत के विभिन्न टोले में विद्युत आपूर्ति के लिये स्टीमेट बनाने में अनदेखी किये जाने पर स्थानीय जिप सदस्य पुरूषोत्तम झा सतन ने आक्रोश व्यक्त किया है. श्री झा ने कहा है कि यदि जल्द ही स्टीमेट बना कर कोरहिया पंचायत के गांवों में विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं की गयी तो आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version