11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से हुई क्षति का अब तक नहीं हो सका आकलन

मधुबनी : प्रखंड सह अंचल क्षेत्र में बीते दिनों आयी आंधी, पानी च ओलावृष्टि से घरों को पहुंची क्षति का पूरा आंकलन करने में प्रशासन अब तक विफल है. प्रशासन ने कुछ लोगों को सरकारी सहायता तो अवश्य प्रदान किया. पर वैसे लोग जिनका भी घर ध्वस्त होकर गिर पड़ा था क्षतिग्रस्त हुआ. उन लोगों […]

मधुबनी : प्रखंड सह अंचल क्षेत्र में बीते दिनों आयी आंधी, पानी च ओलावृष्टि से घरों को पहुंची क्षति का पूरा आंकलन करने में प्रशासन अब तक विफल है. प्रशासन ने कुछ लोगों को सरकारी सहायता तो अवश्य प्रदान किया.
पर वैसे लोग जिनका भी घर ध्वस्त होकर गिर पड़ा था क्षतिग्रस्त हुआ. उन लोगों के घरों का न तो सर्वेक्षण किया जा सका है और न ही उन्हें सरकारी मदद ही दिया जा सका है. सिर्फ प्रखंड के बनकट्टा पंचायत के दामोदरपुर, आहपुर, उड़ेण गांव में ही ऐसे अनगिनत घरों का सर्वेक्षण नहीं किया गया है.
ऐसे और भी कई पंचायत है. दामोदपुर के स्व. रामचंद्र झा का पत्नी सुशीला देवी के फूस वाला घर ध्वस्त होकर धरती पकड़ लिया है. पर इसका सर्वेक्षण नहीं हो पाया है. यही के भागचंद्र झा, अभिंदू झा, गौड़ी शंकर झा, जीवछी देवी, शाहपुर के महेंद्र झा, मेघानंद झा, कृष्ण बल्लभ झा, दुर्गानंद झा,उड़ेण के जीवेश्वर ठाकुर आदि का फूस, एस्वेटस व पक्का घरों को क्षति तो पहुंची है. पर इसका सर्वे करने कोई नहीं गये है. जिस कारण लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है.
इधर, जदयू नेता कालीशचंद्र झा उर्फ कन्हैया ने प्रशासन से सर्वेक्षण से वंचित ध्वस्त व क्षतिग्रस्त घरों का सर्वे कराकर पीड़ित लोगों को उचित सरकारी सहायता देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें