अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख

बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र के मकिया गांव के दसई पासवान के घर रविवार की रात हुई अगलगी में घर कपड़ा, अनाज व नकद सहित करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया. इस बाबत गृहस्वामी ने सोमवार को अंचल प्रशासन को एक आवेदन देकर उचित सरकारी सहायता देने की मांग की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 1:24 AM
बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र के मकिया गांव के दसई पासवान के घर रविवार की रात हुई अगलगी में घर कपड़ा, अनाज व नकद सहित करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया.
इस बाबत गृहस्वामी ने सोमवार को अंचल प्रशासन को एक आवेदन देकर उचित सरकारी सहायता देने की मांग की है. अगलगी का कारण ढिबरी बताया गया है. बताया जाता है कि गृहस्वामी के पुत्री की आगे शादी है. इसको ले कई सामान खरीदकर घर में रखा गया था जो जलकर नष्ट हो गया.

Next Article

Exit mobile version