ट्रैक्टर चालक की पिटाई का विरोध

झंझारपुर : भैरवस्थान थाना प्रभारी की ओर से एक ट्रैक्टर चालक को पीटे जाने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने थाना प्रभारी की जमकर पिटाई कर दी. आक्रोशित लोगों ने थाना प्रभारी को दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. बाद में झंझारपुर एसडीओ, डीएसपी सहित अन्य लोगों की पहल पर थाना प्रभारी को छोड़ा गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 6:35 AM
झंझारपुर : भैरवस्थान थाना प्रभारी की ओर से एक ट्रैक्टर चालक को पीटे जाने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने थाना प्रभारी की जमकर पिटाई कर दी. आक्रोशित लोगों ने थाना प्रभारी को दो घंटे तक बंधक बनाये रखा.
बाद में झंझारपुर एसडीओ, डीएसपी सहित अन्य लोगों की पहल पर थाना प्रभारी को छोड़ा गया. आरएस ओपी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी बाबू लाल राम का पुत्र राम प्रसाद राम, लखनौर निवासी मुसा रजा के ट्रैक्टर का चालक है. वह सोमवार को झंझारपुर स्थित एसएफसी गोदाम से खाद्यान्न लेकर खरड़क गांव में एक डीलर की दुकान पर पहुंचाने जा रहा था. सर्वसीमा-नरुआर चौक पर ट्रैक्टर का पिछला हिस्सा सामने से आ रही भैरवस्थान थाना पुलिस की जीप में लग गया.
इस पर दारोगा धीरज ने राम प्रसाद को पकड़ लिया. लाठी से उसकी पिटाई कर दी. इसमें ट्रैक्टर चालक घायल हो गया. उसे सड़क पर तड़पता छोड़ दारोगा वहां से निकल गये. इस घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग जमा हो गये. सड़क जाम की सूचना पाकर दारोगा धीरज फोर्स के साथ वहां पहुंचे.
उन्हें देखते ही भीड़ उग्र हो उठी. उन्हें घेर कर पीटना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद एसडीओ और मुखिया गणपति मिश्र वहां पहुंचे. थानेदार को लोगों से किसी तरह बचाया.

Next Article

Exit mobile version