भूकंप के बीच नसमून के बेटे ने लिया जन्म

मधुबनी : एक ओर भूकंप से लोग भयभीत थे. तो दूसरी ओर सदर अस्पताल के मातृत्व कक्ष में रूचौल की नसमून निशा के पहले पुत्र ने दुनिया में कदम रखा. दिन के ठीक 12 : 36 में भूकंप के तेज झटके आये तो ठीक इसी समय नसमून निशा ने एक पुत्र को जन्म दिया. मरीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 1:48 AM
मधुबनी : एक ओर भूकंप से लोग भयभीत थे. तो दूसरी ओर सदर अस्पताल के मातृत्व कक्ष में रूचौल की नसमून निशा के पहले पुत्र ने दुनिया में कदम रखा. दिन के ठीक 12 : 36 में भूकंप के तेज झटके आये तो ठीक इसी समय नसमून निशा ने एक पुत्र को जन्म दिया. मरीज का ऑपरेशन कर बच्चे का जन्म हुआ. महिला चिकित्सकों ने भूकंप के तेज झटके के बीच नसमून निशा का ऑपरेशन किया.
12 :36 में ऑपरेशन कर बच्चे को जैसे ही बाहर निकाला गया. भूकंप के तेज झटके आने लगे. चिकित्सक अपने जान की परवाह किये बिना महिला मरीज के ऑपरेशनको पूरा कर करीब 12 : 38 में ऑपरेशन कक्ष से बाहर निकले. मरीज को चादर में ढक कर परिजन ने उसे बाहर निकाला.

Next Article

Exit mobile version