Advertisement
अगले 24 घंटे तक रहना होगा सतर्क
मधुबनी : मंगलवार को आये भूकंप के बाद आपदा प्रबंध विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. इसके बाद जिला आपदा प्रबंधन विभाग को डीएम ने हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. साथ ही अलगे 24 घंटे तक भूकंप से और सतर्क रहने की जरूरत बतायी गयी है. क्योंकि […]
मधुबनी : मंगलवार को आये भूकंप के बाद आपदा प्रबंध विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. इसके बाद जिला आपदा प्रबंधन विभाग को डीएम ने हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.
साथ ही अलगे 24 घंटे तक भूकंप से और सतर्क रहने की जरूरत बतायी गयी है. क्योंकि अभी आफ्तर शॉक का दौर जारी रहेगा, लेकिन यह खतरनाक नहीं है.
पूर्व भू-वैज्ञानिक डॉ एनएल मंडल ने बताया है कि भूकंप के तेज झटके बाद लंबे समय तक कंपन महसूस की जाती है. इधर, डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने बताया है कि भूकंप को लेकर जिले में आपदा प्रबंधन विभाग को स्थितियों से निबटने के लिए तैयार किया जा चुका है. वहीं, लोगों से क्षतिग्रस्त मकानों से दूर रहने की अपील ही की जा चुकी है. पुराने मकानों में रहने वालों को एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है. वहीं राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस है.
आपदा को लेकर गठित विभिन्न कोषांग व उसके अधिकारियों को हालात से निबटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया जा चुका है. उन्होंने बताया है कि हालांकि अब कंपन कम हो गयी है लेकिन लोगों में दहशत कायम है. बताया तक पुलिस भी खासकर रात्रि गश्ती बढ़ा दी है. क्योंकि मंगलवार के दिन में तीन चार झटके आने के बाद लोग रात में भी दूर हुए थे.
पुलिस की गश्ती दल ऐसे जगहों पर जहां लोग दहशत के कारण घरों के अंदर नहीं जा रहे थे. विशेष निगरानी रखे हुए थी. हालांकि आमलोगों से संयम के साथ सतर्क रहने की अपील की गयी है. वहीं, 25 अप्रैल को आयी भूकंप के बाद मंगलवार को आये झटके ने जिले के लोगों को एकबार फिर दहशत की जद में पहुंचा दिया है.
दिन के 12.35 बजे आये पहला झटका और अगले एक घंटे में लगातार चार झटके से अमूमन लोगों के रात की नींद उड़ गयी. शहर से लेकर गांव-कसबा तक अधिकांश लोग जागकर बितायी.
वहीं, बुधवार की अहले सुबह करीब 3.05 बजे आयी भूकंप से शहर के कई इलाकों में अंधेरे के बीच चीख पुकार शुरू हो गयी. आलम यह रहा कि बुधवार को भी लोग डरे सहमे रहे. दिन के करीब 12.18 बजे भी कंपन हुई थी. इससे शहर के खासकर समाहरणालय, सदर अस्पताल, नगर भवन आदि में एकबार फिर लोग भाग दौड़ करने लगे.
हालांकि यह कंपन कम देर के लिए था. ऐसे में अधिकांश लोगों को इसका एहसास नहीं हुआ. वहीं, मंगलवार को आयी भूकंप से एक व्यक्ति की दहशत से मौत हो गयी. झंझारपुर थाना के पथराही गांव में बौकू महतो 70 वर्षीय भूकंप के दौरान घर से बाहर भागने लगे. इसी दौरान वे अचेत होकर गिर गये. परिजनों ने बताया है कि भूकंप के दहशत से उनकी मौत हो गयी.
हालांकि झंझारपुर अंचलाधिकारी ने ऐसी सूचना से इनकार किया है. इधर, मंगलवार को आयी भूकंप के बाद खराब हो चुकी बिजली व संचार व्यवस्था को देर रात ही दुरुस्त कर लिया गया. हालांकि मधवापुर, बिस्फी, बेनीपट्टी व राजनगर क्षेत्र के कुछ भागों अब भी विद्युत आपूर्ति चालू नहीं हो सकी है. वहीं टेलीफोन लाइन में कुछ जगहों पर केबल में गड़बड़ी बतायी गयी थी. इसे बुधवार की शाम तक मरम्मत कर दिया गया.
प्रभारी टीडीएम केके झा ने बताया है कि दूरसंचार सेवा को कभी भी बाधित नहीं होने दी जायेगी. हालांकि भूकंप के झटके के बाद कुछ देर के लिए तकनीकी कारणों से सेवा प्रभावित होती है, लेकिन कुछ समय पश्चात चालू हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement