पंचायती करने गये सरपंच का सिर फोड़ा

बासोपट्टी (मधुबनी) : प्रखंड क्षेत्र के बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के मोहनपट्टी गांव में सरपंच राघवेंद्र प्रसाद को ईंट से प्रहार कर घायल कर दिया गया. सरपंच एक सप्ताह पूर्व दो गुटों के बीच हुई मारपीट मामले में गुरुवार को पंचायत करने गये थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया, जिससे उनका सिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:28 AM

बासोपट्टी (मधुबनी) : प्रखंड क्षेत्र के बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के मोहनपट्टी गांव में सरपंच राघवेंद्र प्रसाद को ईंट से प्रहार कर घायल कर दिया गया. सरपंच एक सप्ताह पूर्व दो गुटों के बीच हुई मारपीट मामले में गुरुवार को पंचायत करने गये थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया. इस मामले को लेकर सरपंच ने कार्रवाई के लिए थाना में आवेदन दिया है.

जानकारी के अनुसार, गत दिनों मोहनपट्टी गांव में दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी. इसमें कई लोग जख्मी हो गये थे. इसको लेकर बासोपट्टी थाना में कांड संख्या 50/015 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि सबसे पहले राम सौगारथ साह के सिर पर लाठी से प्रहार कर बेचन साह सहित अन्य ने घायल कर दिया था. इसके बाद घर में घुसकर लूटपाट की थी. इस घटना को लेकर ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय सरपंच राघवेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में मामले को सुलझाने के लिए गुरुवार को पंचायत बुलायी गयी थी.

इसमें सरपंच को बेचन साह ने जाति के नाम पर अपमानित कर ईंट से सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. इस मामले को लेकर बासोपट्टी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. इधर, सरपंच ने साथ हुई मारपीट की घटना की शिकायत स्थानीय थाने में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version