मधुबनी चौबीस :::: सीएम

झलकियां-टाउन क्लब मैदान में मुख्यमंत्री तीन बजकर 5 मिनट पर पहुंचे-शशिया सम्मेलन में जैसे ही मुख्यमंत्री आये कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया. इस बीच टाउन क्लब मैदान स्थित स्टेज पर नेताओं का भीड़ लग गया.-दिन भर शहर के सभी मुख्य रास्ता को बांस बल्ला से घेर दिया गया था. जिस कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 7:04 PM

झलकियां-टाउन क्लब मैदान में मुख्यमंत्री तीन बजकर 5 मिनट पर पहुंचे-शशिया सम्मेलन में जैसे ही मुख्यमंत्री आये कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया. इस बीच टाउन क्लब मैदान स्थित स्टेज पर नेताओं का भीड़ लग गया.-दिन भर शहर के सभी मुख्य रास्ता को बांस बल्ला से घेर दिया गया था. जिस कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हुई.-पुलिस बल द्वारा शहर के कई जगह पर चेकिंग अभियान चलाया गया.-शहर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर 32 जगह पर बांस से घेर कर पुलिस बल को तैनात किया गया था जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.-कार्यक्रम का संचालन कर रहे रामेश्वर चौपाल को बीच में संचालन करने से रोक कर संजय झा ने स्वयं मंच संचालन करने लगे. बाद में फिर रामेश्वर चौपाल ने संचालन शुरू किया.-मंच के बगल में खड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर बवाल करना शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि उन लोगों के लिए बैठने को व्यवस्था नहीं है.-कार्यक्रम स्थल पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बनाया गया मॉडर्न शौचालय देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. वहां पर प्रशासन द्वारा पुलिस बल को भेजना पड़ा.-विधायक गुलजार देवी के भाषण पर लोगों ने खूब ठहाका लगाया. ग्रामीण मैथिली भाषा में विधायक ने भाषण दिया.

Next Article

Exit mobile version