11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की जलाकर हत्या

मधुबनी. फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवार गांव में कथित तौर पर दहेज के कारण विगत दिनों एक विवाहिता की उसके ससुराल पक्षों द्वारा जला कर मार दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर मृतिका के पिता ने दामाद सहित छह अन्य लोगों पर झंझारपुर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय […]

मधुबनी. फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवार गांव में कथित तौर पर दहेज के कारण विगत दिनों एक विवाहिता की उसके ससुराल पक्षों द्वारा जला कर मार दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर मृतिका के पिता ने दामाद सहित छह अन्य लोगों पर झंझारपुर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में नालिसी दर्ज किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि उनकी पुत्री को दहेज के कारण ससुराल पक्ष के लोगों ने विगत 29 अप्रैल को मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा कर मार दिया.

रहिका थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी मनोज मिश्र ने झंझारपुर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दिये गये नालिसी में कहा है कि उनकी बेटी अर्चना की शादी 26 जनवरी 2014 को फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवार गांव निवासी स्व. विंदु झा के पुत्र नवीन कुमार झा के साथ हिंदु रीति रिवाज के साथ शादी हुई. शादी के कुछ माह बाद तक स्थिति सामान्य रही. पर अर्चना ने शादी के कुछ माह बाद एक पुत्री लक्ष्मी को जन्म दिया.

लक्ष्मी के जन्म होते ही ससुराल पक्ष ने अर्चना को कथित तौर पर दहेज के लिये प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. ससुराल के लोगों ने 2 लाख नकद, एक मोटर साइकिल एवं रंगीन टीवी की मांग करने लगे दहेज नहीं दिये जाने पर ससुराल के लोगों ने 29 अप्रैल 2015 को अर्चना के शरीर पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इस मामले को लेकर रामनगर निवासी मनोज मिश्र ने अपने दामाद नवीन कुमार झा, इंद्र कला देवी, संजय झा, सत्येंद्र ठाकुर, रिकी देवी व संजय झा की पत्नी पर नालिसी दायर किया है. इस मामले को लेकर अधिवक्ता नरेश कुमार कुंवर ने बताया है कि न्यायालय ने अन्वेषण के लिये फुलपरास थाना भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें