दो आरोपितों के घरों की कुर्की-जब्ती होगी आज

मधुबनी : राजनगर थाना क्षेत्र में विगत सात मई को 16 वर्षीय इंटर की छात्र के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की कुर्की जब्ती मंगलवार को करेगी. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस जघन्य कांड में शामिल पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 5:14 AM
मधुबनी : राजनगर थाना क्षेत्र में विगत सात मई को 16 वर्षीय इंटर की छात्र के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की कुर्की जब्ती मंगलवार को करेगी. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस जघन्य कांड में शामिल पांच आरोपितों में से तीन आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
शेष बचे दो अपराधी के घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. ज्ञात हो कि बीते सात मई को राजनगर थाना में 16 वर्षीय छात्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब तक प्राथमिकी अभियुक्त विक्रमशेर निवासी जितेंद्र यादव उसके चचेरे जीजा कृष्ण मोहन यादव एवं संजीव यादव उर्फ मातबर यादव को गांव से गिरफ्तार किया गया था. घटना के संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी ने एसआइटी का गठन किया.
मामले में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी जारी है. एसआइटी के अध्यक्ष सदर डीएसपी कामोद प्रसाद ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपित जीतेंद्र कुमार यादव के बयान पर घटना में शामिल तीन लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने अब तक की है.
शेष बचे दो आरोपित के घरों की कुर्की जब्ती मंगलवार को की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में जीतेंद्र के भाई धर्मेद्र यादव विक्रमशेर एवं उसके फुफेरे भाई उमेश यादव पलार अंधराठाढ़ी जो अब तक फरार है के घर की कुर्की जब्ती होगी.
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है. ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न घटे. उन्होंने कहा कि इस मामले का स्पीडी ट्रायल होगा व आरोपित अपराधी को शीघ्र सजा दिलवायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version