Advertisement
अनियंत्रित बोलेरो दुकान में घुसी, आग लगी
बेनीपट्टी : बेनीपट्टी-मधुबनी एसएच 52 सड़क के भदुली हनुमान मंदिर के समीप मधुबनी की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बोलरे पान दुकान की एक कटघरे को ठोकर मारते हुए समीप के चाय दुकान में घूस गयी. पहले से चाय दुकान में आग जलते रहने के कारण चाय की दुकान सहित पान दुकान का एक […]
बेनीपट्टी : बेनीपट्टी-मधुबनी एसएच 52 सड़क के भदुली हनुमान मंदिर के समीप मधुबनी की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बोलरे पान दुकान की एक कटघरे को ठोकर मारते हुए समीप के चाय दुकान में घूस गयी.
पहले से चाय दुकान में आग जलते रहने के कारण चाय की दुकान सहित पान दुकान का एक कटघरा व बगल में ही मोबाइल का एक दुकान जल कर राख हो गया. इस घटना में कुल दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर व टूटकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना मंगलवार दोपहर बाद की है.
बोलरो की ठोकर से चाय दुकान में बैठे एक लोग बुरी तरह और एक व्यक्ति सामान्य रूप से घायल हो गये. खबर लिखे जाने तक अरेड़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. बोलेरो और चालक को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने कब्जे में कर लिया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो मधुबनी की ओर से यात्रियों को लेकर बेनीपट्टी की ओर आ रही थी.
जहां उक्त जगह अनियंत्रित होकर पहले जगदीश यादव के कटघरा ठोकर मारते हुए समीप के कमलेश यादव के चाय दुकान में घूस गई.
चाय दुकान में पहले से ही आग जल रहा था. जिस कारण चाय की दुकान, बगल में मोबाइल के एक दुकान व पान के एक कटघरे में आग पकड़ लिया. वहीं घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों में चंदन साफी का पांव टूट गया है तो अमित कुमार साधारण रूप से घायल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement