आक्रोश देख नहर में छिपी पुलिस

सड़क हादसे में युवक की मौत पर बवाल, पुलिस पर हमला साहरघाट : मधवापुर की रात साहरघाट थाना क्षेत्र के बसवरिया चौक उस समय रन क्षेत्र में बदल गया जब एक युवक की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिला के सुरसंड निवासी दुर्गेश मंडल की 24 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 7:31 AM
सड़क हादसे में युवक की मौत पर बवाल, पुलिस पर हमला
साहरघाट : मधवापुर की रात साहरघाट थाना क्षेत्र के बसवरिया चौक उस समय रन क्षेत्र में बदल गया जब एक युवक की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिला के सुरसंड निवासी दुर्गेश मंडल की 24 वर्षीय पुत्र अजरुन कुमार मंडल के रूप में की गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजरुन प्रखंड क्षेत्र के उतरा गांव के दिलीप मंडल के यहां शादी सामारोह में भाग लेने आया था, जो अपने पिता व एक अन्य के साथ शाम के आठ बजे बाइक से शादी का कुछ सामान खरीदकर वापस उतरा जा रहा था.
अचानक बसवरिया के निकट एसएच 75 मुख्य पथ पर एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी तथा मृतक के पिता जख्मी हो गये व एक अन्य साथी बाल बाल बच गये. जैसे ही घटना की सूचना उतरा स्थित उनके परिजन को मिली. परिजन समेत सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंच गये. कुछ ही मिनटों में भीड़ भयावह रूप ले लिया.
लोगों ने बसवरिया चौक को जाम कर टायर जला आगजनी करते हुये लाठी डंडो से उपद्रव मचाना शुरू किया. घटना की सूचना मिलते ही साहरघाट थानाध्यक्ष अरुण कुमार अपने दलबल के साथ जैसे ही बसवरिया पहुंचे वैसे ही आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ लाठी डंडे व रोड़े बरसाने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों के तेवर देख पुलिस कर्मी अपनी जान बचा पीछे भागते हुये कोसी नहर के पुल के पास शरण लिया. पर लोग वहां भी पहुंच गये.
वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े
वहां से पुलिस को खदेड़ते हुये पुल के पास पहुंचा. फिर वहां से भी पुलिस को पीछे हटना पड़ा. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस देर से घटना स्थल पर पहुंची. उधर मामला गहराता देख बेनीपट्टी डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर के निर्देश पर मधवापुर, खिरहर, बेनीपट्टी व इंस्पेक्टर विनोद कुमार को स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिये घटना स्थल पर भेजा गया.
पर ग्रामीणों ने उनकी एक न मानी और लगातार नारेबाजी व वरीय अधिकारी को बुलाये जाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश पर रात के करीब 12 बजे मधवापुर बीडीओ अमरेश कुमार, सीओ एके गुप्ता के साथ घटना स्थल पहुंचे. बता दें कि इन पदाधिकारियों को भी घंटो लोगो के आक्रोश को ङोलना पड़ा.
जिप सदस्य अजय भगत, राजद के प्रखंड कार्यकारिणी अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया रामनंदन साहु व कांग्रेसी नेता रामउदार यादव सहित अन्य लोगों के पहल पर दो घंटे के मशक्कत के बाद लोगों को शांत करा शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा सका. इस झड़प में थानाध्यक्ष अरुण कुमार, एसआई मनसिद्ध टोपनो व बीएमपी जवान लालबाबू राम सहित अन्य लोग जख्मी हो गये. जिनका इलाज साहरघाट के निजी क्लिनिक में चल रहा है.
इस बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि राजनितिक साजिश के तहत पुलिस पर हमला करवाया गया है और पूरे मामले का अनुसंधान बारिकी से चल रहा है. मौके पर मधवापुर थानाध्यक्ष रंगबहादूर सिंह, इंस्पेक्टर विनोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version