मौलवी व फोकानिया परीक्षा के दूसरे दिन अनुपस्थित रहे कई परीक्षार्थी

मधुबनी : मौलवी व फोकानिया की परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में जारी रही. मदरसा फुलपरास मुसलेमीन में फोकानिया और मौलवी दोनों की परीक्षा आयोजित की गई. केंद्राधीक्षक मो. अताउल्लाह ने बताया कि फोकानिया की परीक्षा में 31 और मौलवी की परीक्षा में 57 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली 8.45 से शुरू हुई. परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 7:35 AM
मधुबनी : मौलवी व फोकानिया की परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में जारी रही. मदरसा फुलपरास मुसलेमीन में फोकानिया और मौलवी दोनों की परीक्षा आयोजित की गई.
केंद्राधीक्षक मो. अताउल्लाह ने बताया कि फोकानिया की परीक्षा में 31 और मौलवी की परीक्षा में 57 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली 8.45 से शुरू हुई. परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में फोकानिया के परीक्षार्थियों ने दिनियात और दूसरी पाली में अरबी की परीक्षा दी. परीक्षा केंद्र के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. सभी उत्तर पुस्तिकाओं को बीआरसी भवन में रखा जायेगा.
समय से उत्तर पुस्तिकाओं को बीआरसी में रखा जायेगा. डीपीओ रामाश्रय प्रसाद को बीआरसी केंद्र का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. सभी 15 परीक्षा केंद्रों से फोकानिया और मौलवी की उत्तर पुस्तिकाओं को लाकर यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा जायेगा. विभिन्न परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों के अनुपस्थित रहने की खबर है.

Next Article

Exit mobile version