बिजली के लिए जाम की सड़क
बहेड़ी : हावीडीह गांव में 2007 में ही बिजली की आपूर्ति ठप रहने को लेकर लोगों का गुस्सा गुरुवार को सड़क पर आ गया. गांव के लोगों ने बांस बल्ला एवं टायर जला कर सुबह 6 बजे से ही देकुली सिसौनी पथ को जाम कर दिया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पहले ही बिजली विभाग सहित […]
बहेड़ी : हावीडीह गांव में 2007 में ही बिजली की आपूर्ति ठप रहने को लेकर लोगों का गुस्सा गुरुवार को सड़क पर आ गया. गांव के लोगों ने बांस बल्ला एवं टायर जला कर सुबह 6 बजे से ही देकुली सिसौनी पथ को जाम कर दिया.
इसकी सूचना ग्रामीणों ने पहले ही बिजली विभाग सहित पुलिस एवं प्रशासन को दे रखी थी. विभाग की अनुमति एवं प्रशासन को सूचना देकर जेई रविन्द्र कुमार दिन के 11 बजे जाम स्थल पर पहुंचे. जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया. थाने से पहुंची पुलिस भी लोगों के आक्रोश के कारण बेबश बनी रही. विभाग ने जेई को अपने हाल पर छोड़ दिया. प्रशासन भी मदद एवं समस्या का समाधान नही पहुंची. जबकि सीओ दुर्गेश श्रीवास्तव भी जेई को आगे बढ़ा कर पीछे खिसक गये.जबकि विभाग ने उन्हें सीओ के साथ जाम स्थल पर जाने का निर्देश दिया था.
बंधक बने जेई ने विद्युत आपूर्ति के लिए अपने स्तर से ग्यारह हजार के बचे हुए 32 पोल गड़वाने का काम शुरु कर दिया. लेकिन गांव के लोग बल्ब जलाने तक उन्हें छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए. बाद में गांव के पूर्व मुखिया बजरंगी यादव के हस्तक्षेप से शाम 6 बजे जेई को मुक्त कर दिया गया. जेई ने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर गांव में बिजली जलने लगेगी. यह गांव बेनीपुर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति हो रही थी.
2007 की बाढ में 54 पोल धराशायी हो गया.जिसे बांस बल्ला लगा कर बिजली की आपूर्ति बहाल करने के कारण ट्रांसफॉर्मर भी जल गया. बाद में सांसद कीर्ति झा आजाद के एच्छिक कोष से दो ट्रांसफॉर्मर लगाने की स्वीकृति पिछले साल ही दी गयी. विभाग ने ग्यारह हजार के धराशायी पोल सहित एलटी पोल गाड़ने का टेंडर किया.
ठेकेदार 54 में 22 पोल गाड़ कर फरार हो गया. सुशासन में लंबे अरसे से आपूर्ति बंद रहने से आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा आज सड़क पर आ गया. जिसके शिकार इस सड़क से होकर गुजर रहे यात्राी बेबजह बन गये. सतो चौपाल, बेचन सिंह, मुनीन्दर राय, राकेश कुमार राय,रामदेव शर्मा, मो. इकीम,महिन्द्र मुखिया, जीवछ सदा आदि ने कहा कि 15 दिनों के भीतर आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो अधिकारियों को भी बंधक बनाने से गुरेज नही करेंगे.
सदर : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. ईंट व रोड़े बरसाने सहित लाठियां भाजी गयी. दोनों पक्षों के लोगों ने तोड़फोड़ भी किया. इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के कई लोग घायल हो गये हैं.
घर की महिलाओं तक को भी नहीं बख्शा गया. सभी घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. घटना को लेकर मब्बी ओपी के शीशो पश्चिमी निवासी स्व. मौजे महतो के पुत्र चुल्हाई महतो ने थाना में आवेदन देकर मारपीट एवं लूटपाट का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में एक पक्ष के 15 लोगों को नामजद कराया गया है.
इनमें पड़ोस के सीताराम महतो के पुत्र बेचन महतो, राजेंद्र महतो, लालबाबू महतो व योगेंद्र महतो, राजेंद्र महतो के पुत्र दीपक महतो, मौसम महतो व गौतम महतो, वासुदेव महतो के पुत्र विंदेश्वर महतो, राजनंदन महतो के पुत्र हरिओम महतो व शुक्ला महतो, बेचन महतो के पुत्र गोविंद महतो, अरविंद महतो, हुजूर महतो के पुत्र चंदन महतो एवं स्व. सहदेव महतो के पुत्र हुजूर महतो आदि का नाम शामिल है. 20 मई को दिये गये आवेदन में वादी ने लिखा है कि सभी आरोपित लाठी डंडा से लैस होकर घर पर पहुंच गाली गलौज करने लगे. इसी बीच बाहर निकलने पर सभी लाठियां भांजना शुरु कर दिया और रोड़े बरसाने लगे.
जिससे राजू महतो का पैर कट गया व रौदी महतो का बांया हाथ टूट गया. वहीं चुल्हाई महतो, डोमू महतो, परमीला देवी, सुलेखा देवी, बुचिया देवी, उर्मिला देवी को भी चोटे आयी है. इधर ओपी अध्यक्ष महादेव कामति ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.