जिले से आज 165 हज यात्री होंगे रवाना
मधुबनीः जिले से हज यात्रियों का जत्था शनिवार को रवाना हुआ. 165 हज यात्री जिले से गया जिले के लिये विदा हुए. वहां से रविवार को सउदी अरब के लिये हवाई जहाज से रवाना होंगे. फलाहुल मुस्लेमीन के प्रधानाचार्य मो. हबीबुल्लाह कायमी ने कहा कि इस्लाम में हज करना ऐसे मुसलमानों के लिये जरूरी है. […]
मधुबनीः जिले से हज यात्रियों का जत्था शनिवार को रवाना हुआ. 165 हज यात्री जिले से गया जिले के लिये विदा हुए. वहां से रविवार को सउदी अरब के लिये हवाई जहाज से रवाना होंगे. फलाहुल मुस्लेमीन के प्रधानाचार्य मो.
हबीबुल्लाह कायमी ने कहा कि इस्लाम में हज करना ऐसे मुसलमानों के लिये जरूरी है. जिसके पास मक्का शरीक जाने वहां से लौट कर आने और इस दरम्यान उसके घर में बाल बच्चों पर होने वाले खर्च के बराबर रुपये हों. ऐसे मुसलमान को हर हाल में हज करना जरूरी है. कुरान में अल्लाह का पाक का यही हुक्म है और अल्लाह के आखिरी पैगंबर सल्ल लल्ल लाहो अले हैं वस्तल्य का यही आदेश है. 45 दिनों की हज यात्रा गया से जत्था होते हुए मक्का शरीफ तक हज यात्री जाते हैं.