झंझारपुर : मेंहथ से नवटोलिया एनएच -57 को मिलाने वाली एसएच -52 सड़क के निर्माण कार्य बंद होने से झंझारपुर एवं अनुमंडल के लोगों को जिला मुख्यालय आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.
मेंहथ नवटोलिया गांव के महज दो किलोमीटर सड़क भूमि अधिग्रहण के मुआवजा नहीं दिये जाने ग्रामीणों ने तत्कालीन सड़क के निर्माण कार्य को बंद करवा दिया था. विभाग की ढुलमुल रवैये के कारण निर्माण एजेंसी इरकॉन द्वारा विगत दो वर्ष से बंद कर दिया. साथ ही अपना बोरिया बिस्तर समेट लिया गया. बता दें कि इस दो किलोमीटर के सड़क में चार-चार पुल का निर्माण हो चुका है.
सड़क की महत्ता को देखते विभाग व तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने पहल कर मुआवजा की राशि भूमि अधिग्रहित किये किसानों को दिलाया गया. इसके भी छह माह बीत गये. निर्माण कार्य पुन: प्रारंभ नहीं होने से फुलपरास व झंझारपुर के दर्जनों गांवों के लोगों को 20 से 25 किलोमीटर ज्यादा रास्ता तय कर सकरी होते हुए मधुबनी जिला मुख्यालय जाने को मजबूर होना पड़ रहा है. कुछ लोगों द्वारा जान जोखिम पर इधर से गुजरते हुए अकसर देखा जाता है.
इस समस्याओं को लेकर ओमप्रकाश पोद्धार, ओमप्रकाश, सियाराम चौधरी, मनोज मंडल, गांधी जी, रविंद्र चौधरी, संतोष कर्ण, भाष्कर चौधरी आदि ने बताया कि सड़क का निर्माण अगर चुनाव से पहले नहीं हुआ तो आंदोलन व मतदान का बहिष्कार करेंगे. इस बाबत आरइओ कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र किशोर ने बताया शीघ्र ही सड़क का निर्माण कराया जायेगा.