साहरघाट के नायम टोल में देर रात घटी वारदात
साहरघाट : प्रखंड क्षेत्र के साहरघाट स्थित नायक टोल में रविवार की देर शाम फंदे से लटके एक युवक का शव बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है. मृत युवक की पहचान दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना निवासी भोला साह के 25 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार साह के रूप में की गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ठेला पर साहरघाट बाजार में घूम घूम कर सिकंजी बेचने का काम करता था और साहरघाट निवासी संजय मेहता के अवासीय मकान में दो माह से एक कमरा भाड़ा पर लेकर रहता था. बताया जाता है कि मकान मालिक मेहता मधुबनी निवासी विष्णु कुमार जो एक मोबाइल वितरक है उसकी पहचान पर मृत युवक को कमरा किराये पर दिया था. मृत युवक की मौत शनिवार की देर रात होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
रविवार की शाम कमरे से दरुगध आने पर लोगों ने मकान मालिक संजय मेहता को इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने सभी कमरों की छानबीन करना शुरू किया. इस दौरान मृत युवक का कमरा अंदर से बंद पाया गया. संदेह बढ़ने पर काफी प्रयास के बाद दरवाजा को तोड़ते ही उक्त युवक का लाश फंदे से झूलता मिला. मकान मालिक ने साहरघाट पुलिस को घटना की सूचना दी.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरुण कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले पूछताछ शुरू की. उधर थानाध्यक्ष के द्वारा बेनीपट्टी डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर को सूचना देने के कुछ ही देर बाद डीएसपी श्री प्रभाकर व बेनीपट्टी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र घटना स्थल पर पहुंच गये और देर रात तक मामले की गहन जांच करते रहे. इधर घटना की खबर साहरघाट बाजार में आम होते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा व बाजार में तरह तरह की चर्चाये होने लगी.
वहीं मृतक के पिता विक्षिप्त बताये जा रहे है. शव को पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया गया. इस बाबत डीएसपी श्री प्रभाकर ने बताया कि मौत के हर संभावित कारणों का पता लगाया जायेगा. अनुसंधान के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आयेगी.