तेज रफ्तार ने ली एक की जान

पंडौल मुख्य पथ पर अनियंत्रित हुई टाटा 407 सौ किलोमीटर की रफ्तार से सड़क पर सरपट दौड़ रहे 407 वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को मौत के आगोश में ले लिया. घटना मनीगाछी के बलौर गांव के मोड़ पर घटी. वहीं असंतुलित वाहन ने बैलगाड़ी को ठोकर मारी. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:28 AM
पंडौल मुख्य पथ पर अनियंत्रित हुई टाटा 407
सौ किलोमीटर की रफ्तार से सड़क पर सरपट दौड़ रहे 407 वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को मौत के आगोश में ले लिया. घटना मनीगाछी के बलौर गांव के मोड़ पर घटी. वहीं असंतुलित वाहन ने बैलगाड़ी को ठोकर मारी. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
मधुबनी : पंडौल मुख्य पथ पर पुलिस केंद्र के आगे मोड़ पर मनीगाछी के बलौर गांव तेज रफ्तार में आ रही टाटा 407 ने मोटर साइकिल व बैलगाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. सोमवार 2.30 बजे हुए सड़क दुर्घटना से घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टाटा 407 की सौ किलोमीटर से अधिक था. ड्राइवर का संतुलन खोने से सामने आ रही बैलगाड़ी एवं मोटरसाइकिल को ठोकर टाटा 407 भी दुर्घटना ग्रस्त हो गयी.
इस हादसे में मोटर साइकिल न. बीआर 32 एल 3869 पर सवार डब्लू मुखिया की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं टाटा 407 में बैठे दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये एवं बैलगाड़ी पर सवार दो लोग घायल हो गये. जबकि बैलगाड़ी का एक बैल भी घटना में बुरी तरह घायल हो गया.
घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया घायलों में बैलगाड़ी पर सवार प्रदीप यादव फतेपुर एवं ललीत सहुआ का निवासी है. वहीं टाटा गाड़ी में सवार मो. हसन एवं मो. इसराइल बलौर मनीगाछी दरभंगा जिला का रहने वाला है.
सदर अस्पताल के इमरजेंसी में प्रतिनियुक्त डा. एस एस झा ने बताया कि एक घायल मो. हसन की हालत चिंता जनक है. टाटा 407 का चालक दुर्घटना के बाद भागने में सफल रहा. मृत मोटर साइकिल सवार डब्लू मुखिया नगर थाना के कंटाही गांव का निवासी है. वहीं ट्रैक्टर चालक का कार्य करता था.
घटना के बाद घटनास्थल को आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम कर दिया. जाम करने वाले मृतक के परिजन को पाच लाख रुपये रहिका के बीडीओ संजीत कुमार नगर थानाध्यक्ष सह निरीक्षक कुमार कीर्ति ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कर तत्काल पारिवारिक लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्ठि योजना का लाभ दिये जाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया.

Next Article

Exit mobile version