होमगार्ड जवानों ने डीडीसी का किया घेराव
मधुबनी : होमगार्ड जवानों का लंबित मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल मंगलवार को 12 वें दिन भी जारी रखा. मंगलवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला पदाधिकारी का घेराव करने सैकड़ों होमगार्ड के जवान समाहरणालय पहुंचे. समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे. इसी दौरान डीडीसी […]
मधुबनी : होमगार्ड जवानों का लंबित मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल मंगलवार को 12 वें दिन भी जारी रखा. मंगलवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला पदाधिकारी का घेराव करने सैकड़ों होमगार्ड के जवान समाहरणालय पहुंचे.
समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे. इसी दौरान डीडीसी राज कुमार आदर्श ग्राम योजना की बैठक कर समाहरणालय से बाहर निकले. समाहरणालय के बाहर मुख्य सड़क पर डीडीसी श्री कुमार की गाड़ी को घेर कर होमगार्ड के जवान सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे.
नगर थाना की पुलिस के पहुंचने व थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति के समझाने के बाद होमगार्ड के जवानों ने डीडीसी की गाड़ी को जाने दिया. इसके बाद होमगार्ड के जवान जिला सचिव गुरुदेव पासवान के नेतृत्व में समाहरणालय के दोनों द्वार को लगभग तीन घंटे तक अवरुद्ध कर दिया. समाहरणालय के द्वार को जाम करने से समाहरणालय के अंदर से ना तो कोई आम आदमी और ना ही कोई पदाधिकारी ही इस दौरान बाहर निकल पाये.
जिला सचिव ने कहा कि हमारी मुख्य मांग 300 रुपये दैनिक भत्ता की जगह 500 रुपये करने, उम्र सीमा 58 से 60 वर्ष करने, सेवानिवृत्त के पश्चात तीन लाख रुपये एक मुश्त देने, यात्र भत्ता एवं भोजन भत्ता के रूप में 50 रुपये देने की मांग की. उन्होंने कहा कि 15 मई से जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल तब तक जारी रहेगा जब तक मांगों की पूर्ति नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी खुले मंच से सारी मांग मान ली थी और देने की घोषणा कर कैबिनेट से मंजूरी भी दे चुके थे पर वर्तमान सरकार द्वारा इसे निरस्त कर दिया गया है.
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष भागवत यादव, कैलाश भगत, ललन यादव, मो. मुन्ना, मो. आसीन, राम गुलाम प्रसाद, सुरेंद्र यादव, रामेश्वर महतो, कामेश्वर मेहरा, विजय यादव, भगवान देव मिश्र, राम सूरत यादव, तपेश्वर महतो सहित सैकड़ों जवान शामिल थे.