खाजेडीह में डेढ़ लाख का डाका
लदनियां : थाना क्षेत्र अंतर्गत खोजा पंचायत स्थित खाजेडीह गांव निवासी रामएकबाल चौधरी के बड़े पुत्र परमानंद चौधरी के घर में शुक्रवार की रात हथियार से लैस डकैतों ने लगभग नौ हजार नकद समेत करीब डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लूट लिये. प्राप्त जानकारी के अनुसार गृहस्वामी श्री चौधरी बारात गये थे. उनके बड़ी पुत्र […]
लदनियां : थाना क्षेत्र अंतर्गत खोजा पंचायत स्थित खाजेडीह गांव निवासी रामएकबाल चौधरी के बड़े पुत्र परमानंद चौधरी के घर में शुक्रवार की रात हथियार से लैस डकैतों ने लगभग नौ हजार नकद समेत करीब डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लूट लिये. प्राप्त जानकारी के अनुसार गृहस्वामी श्री चौधरी बारात गये थे.
उनके बड़ी पुत्र वधु सुनीता देवी अपने पुत्र नीतीश कुमार के साथ घर में सोयी थी. इसी बीच शुक्रवार कि रात 12 से एक बजे के बीच पड़ोसी अशर्फी चौधरी के दरवाजा से होकर करीब सात की संख्या में नकाबपोश अपराधी घर में प्रवेश कर सोयी हुयी महिला सुनीता को धारदार हथियार दिखा कर गोदरेज की चाभी की मांग की.
सुनीता ने भय से गोदरेज का चाबी अपराधियों को दे दिया. महिला द्वारा चाभी दिये जाने के बाद उक्त अपराधियों ने आराम से गोदरेज का दरवाजा खोल कर गोदरेज में रखे नौ हजार नकद रुपये समेत करीब तीन भर सोने के आभूषण अंगूठी,
मंगलसूत्र,नथिया,टीका सहित अन्य सामान लूट लिये.
डकैती करने के बाद अपने सभी अपराधी साथी को पहचानने कि बात महिलासे पूछते हुए पुन: दरवाजा बंद करने को कहा. इसके बाद सभी भाग निकले. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थानाध्यक्ष पंकज आनंद अपने दल बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन किया. वही उक्त घटना को लेकर स्थल पर कैंप कर रहे पहुंचे डीएसपी जयनगर सुधीर कुमार ने कहा कि अनुसंधान जारी कर दिया गया है.