लोक अदालत में एक करोड़ तक की होगी सुनवाई

मधुबनी : व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित चल रही स्थायी लोक अदालत में अब एक करोड़ रुपये मूल्य तक के मामले की सुनवाई होगी. इससे पहले 25 लाखरुपये तक की सुनवाई होती थी. क्या है स्थायी लोक अदालत स्थायी लोक अदालत में सुलहनीय फौजदारी व बंटबारा वाद, क्लेम केस सहित अन्य मामलों को सुलहनामा के आधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 8:14 AM
मधुबनी : व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित चल रही स्थायी लोक अदालत में अब एक करोड़ रुपये मूल्य तक के मामले की सुनवाई होगी. इससे पहले 25 लाखरुपये तक की सुनवाई होती थी.
क्या है स्थायी लोक अदालत
स्थायी लोक अदालत में सुलहनीय फौजदारी व बंटबारा वाद, क्लेम केस सहित अन्य मामलों को सुलहनामा के आधार पर मामलों का निबटारा किया जाता है. उक्त अदालत में पीठासीन पदाधिकारी सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीश व दो सदस्य होते हैं. जो मामलों को सुनवाई कर निबटारा करते हैं.
जटिल प्रक्रिया से मिलती है राहत
पक्षकारों को तीन न्यायालय के जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ता है. स्थायी लोक अदालत में पक्षकारों के उपस्थिति में मामलों को सुलहनामा के आधार पर निबटारा कर दिया जाता है.
दोबारा नहीं होती अपील
न्यायालय में पक्षकारों को न्याय के लिए जटिल प्रक्रिया से गुजरना तो होता ही है, लेकिन आदेश के बाद कोई पक्ष अपील में जाकर मामलों को आगे बढ़ा सकता है, लेकिन स्थायी लोक अदालत हुए आदेश के खिलाफ अपील नहीं होती है. इससे पक्षकारों के बीच समन्वय बनी रहती है.
जनवरी से हो रही सुनवाई
पिछले कुछ वर्षों से पीठासीन पदाधिकारी व सदस्य के नहीं रहने के कारण स्थायी लोक अदालत में सुनवाई नहीं हो रही थी. लेकिन जनवरी 2015 से पीठासीन पदाधिकारी सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीश मनमोहन चौधरी व सदस्य पद पर वरीय अधिवक्ता विंदेश्वर चौधरी व रंजना झा के नियुक्ति के बाद मामले का सुनवाई हो रही है.

Next Article

Exit mobile version