12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान में की तोड़फोड़ मामला हुआ दर्ज

झंझारपुर : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के पैटघाट चौक पर अवस्थित दुकान को अपना जमीन का दावा ठोक दावेदार ने जबरन तोडफोड़ करते हुए सामान को सड़क पर फेंक दिया. साथ ही दुकान में रखे 21 मुर्गी को भी मार डाला. पीड़ित दुकानदार ने थाना में न्याय को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया […]

झंझारपुर : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के पैटघाट चौक पर अवस्थित दुकान को अपना जमीन का दावा ठोक दावेदार ने जबरन तोडफोड़ करते हुए सामान को सड़क पर फेंक दिया. साथ ही दुकान में रखे 21 मुर्गी को भी मार डाला. पीड़ित दुकानदार ने थाना में न्याय को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन के आलोक में पुलिस ने सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची.

थानाध्यक्ष श्याम नारायण दास ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है.

अनुसंधान के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. देय आवेदन के मुताबिक जालेश्वर कामति द्वारा बताया गया है कि 15 साल से दुकान चला रहा हूं. ये जमीन बिहार सकार की है. बगल में इसहपुर निवासी सोनदाइ देवी ने जमीन खरीदा है. जबकि पहले ही सरकारी व निजी जमीन को अलग करने के लिए पीलर दिया जा चुका है, लेकिन बिना जानकारी दिये हुए घर व मुर्गी रखने वाला गुमटी के साथ तोड़फोड़ कर दिया.

साथ ही उक्त गुमटी व घर में रखे सामान को भी फेंक दिया गया है. आवेदक ने कहा कि गरीबी की जिंदगी के कारण सरकारी भूमि पर दुकान 15 साल से चला रहा हूं. इससे पूर्व किसी ने नहीं कुछ कहा. हां यहां ईंट का भवन बनाने के क्रम में अंचल प्रशासन द्वारा रोक लगायी गयी थी. इसके आलोक आधा अधूरा कमरा ही रह गया था.

सरकारी कामों के लिए प्रशासन की ओर से जब कहा जायेगा खाली करने के लिए उसी समय खाली कर दिया जायेगा. थानाध्यक्ष श्याम नारायण दास ने बताया कि अनुसंधान के बाद कार्रवाई की जायेगी. अनुसंधान जारी कर दिया गया है. अंचल प्रशासन से भी मार्गदर्शन लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें