जीतू अब खेल के साथ करेगा पढ़ाई
मधुबनी : जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए डीएससीए स्पोर्ट्स क्लब ने कमर कस ली है. क्रिकेट की दुनिया में युवाओं की प्रतिभा निखारने में कोई बाधा आड़े न आये, इसके लिए क्लब ने अपने चयनित 16 सदस्यीय टीम में से एक प्रतिभावान युवा खिलाड़ी 15 वर्षीय जीतू कुमार साह का खेल के […]
मधुबनी : जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए डीएससीए स्पोर्ट्स क्लब ने कमर कस ली है. क्रिकेट की दुनिया में युवाओं की प्रतिभा निखारने में कोई बाधा आड़े न आये, इसके लिए क्लब ने अपने चयनित 16 सदस्यीय टीम में से एक प्रतिभावान युवा खिलाड़ी 15 वर्षीय जीतू कुमार साह का खेल के साथ-साथ मैट्रिक तक पढ़ाई का जिम्मा भी उठाया है.
क्लब के संरक्षक दिवाकांत झा व चेयरमैन संतोष कुमार झा ने बताया कि क्लब जीतू की खेल के अलावा पढ़ाई की भी खर्च वहन करेगी. इसके लिए शहर के जिस किसी भी स्कूल में वह पढ़ाई करना चाहेगा. क्लब उसका व्यय का भार उठायेगी. गौरतलब हो कि 15 वर्षीय जीतू कुमार साह ने अपने तेज गेंदबाजी से चयनकर्ता को अचंभित कर दिया. चयनकर्ताओं ने जब उसकी निजी जिंदगी के विषय में तहकीकात की तो जीतू की संघर्षमयी दास्तां सुनकर द्रवित हो गये और क्लब के संरक्षक व चेयरमैन ने जीतू कुमार साह की मदद की ठानी.
सात साल पहले हो चुकी है पिता की मौत
जीतू के सिर से सात साल पहले पिता क ा साया उठ गया था. वह चौथी कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई गरीबी के कारण जारी नहीं रख सका.
चाय की दुकान से होता गुजर बसर
अपनी मां मुन्नी देवी के साथ शहर में चाय की दुकान चला कर जैसे-तैसे वह अपना गुजर बसर कर रहा है, लेकिन क्रिकेट के प्रति ललक गरीबी उसके सामने आड़े नहीं आ सकी.
तकरीबन तीन साल पहले उस पर क्रिकेट का जुनून इस कदर छाया कि वह अपनी तेज गेंदबाजी से सबको हैरत में डाल दिया. जीतू ने बताया कि टीवी पर क्रिकेट मैच देख उसमें क्रिकेट खेलने की ललक जागी. वह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोहित शर्मा को अपना आदर्श मानता है.