13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी में प्रसाद खाने से 65 की हालत बिगड़ी

बेनीपट्टी (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के अंधरी गांव में मिलाद के दौरान प्रसाद खाने से 65 लोग बीमार हो गये. बताया जाता है कि प्रसाद में सभी ने बुनिया खाया था. इसके खाने के कुछ देर बाद ही लोगों को उल्टी-दस्त होने लगी और शरीर ढीला पड़ने लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने बीमार लोगों को […]

बेनीपट्टी (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के अंधरी गांव में मिलाद के दौरान प्रसाद खाने से 65 लोग बीमार हो गये. बताया जाता है कि प्रसाद में सभी ने बुनिया खाया था. इसके खाने के कुछ देर बाद ही लोगों को उल्टी-दस्त होने लगी और शरीर ढीला पड़ने लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने बीमार लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी में भरती कराया. वहां सभी का इलाज किया जा रहा है. कुछ लोगों को सामान्य इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. पीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि इलाजरत सभी मरीज खतरे से बाहर हैं.
बुनिया खाते ही बिगड़ी तबीयत
मरीजों के परिजनों बताया कि अंधरी गांव के मो अनवारुल के यहां शुक्रवार की रात मिलाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें प्रसाद स्वरूप बुनिया की व्यवस्था की गई थी. जैसे ही लोगों ने प्रसाद खाना शुरू किया वैसे ही बारी-बारी से सभी की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. किसी को उल्टी, तो किसी को दस्त होने लगा. शरीर ढीला पड़ने लगा. इसके बाद परिजनों ने बीमार लोगों को पीएचसी में भरती कराना शुरू कर दिया. इससे गांव व पीएचसी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
बच्चे से बूढ़े तक हुए बीमार. बीमार लोगों की सूची में बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़े तक शामिल हैं. इनमें शमीना खातून (6), रमीना खातून (एक), हीना खातून (74), चांदनी खातून (10), साबिया खातून (5), मो दुलारे (दो), मो. त्यारे (8), मो इम्तियाज (12), रौशन खातून (30), शब्बा (तीन वर्ष) सहित करीब 65 व्यक्ति शामिल हैं.
खबर लिखे जाने तक बीमार लोगों का इलाज पीएचसी में चल रहा था. इधर, पीएचसी परिसर में धरना पर बैठे संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों ने मानवता के नाते कुछ समय के लिए हड़ताल को नजरअंदाज कर बीमार मरीजों की मदद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें