दोष साबित हुआ तो हर सजा को तैयार : विनोद
कहा, विद्युत विभाग के जेइके आरोप से हैं मर्माहत छवि खराब करने की नीयत से किया षड्यंत्र मधुबनी : विद्युत विभाग के कनीय अभियंता से विगत दिनों फोन पर र्दुव्यवहार के मामले को विधान पार्षद विनोद सिंह ने निराधार एवं षड्यंत्र बताया है. रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान विधान पार्षद विनोद […]
कहा, विद्युत विभाग के जेइके आरोप से हैं मर्माहत
छवि खराब करने की नीयत से किया षड्यंत्र
मधुबनी : विद्युत विभाग के कनीय अभियंता से विगत दिनों फोन पर र्दुव्यवहार के मामले को विधान पार्षद विनोद सिंह ने निराधार एवं षड्यंत्र बताया है. रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान विधान पार्षद विनोद सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग के जेई पंकज कुमार के साथ फोन पर उनकी बातचीत जरूर हुई थी, लेकिन उस दौरान किसी भी प्रकार की गलत भाषा या र्दुव्यवहार उन्होंने नहीं किया था. जेई ने फोन के साथ गलत तरीके से छेड़खानी कर बात चीत को लोगों के सामने पेश किया गया है.
श्री सिंह ने कहा कि वे वर्ष 1990 से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नेतृत्व में राजनीति करते आ रहे हैं, लेकिन सदैव ही उन्होंने पदाधिकारी, कर्मचारी व आम जनता के भावना की कद्र की है एवं उन्हें पूरा सम्मान देने की कोशिश की है. उनका व्यवहार संतरी से लेकर पदाधिक ारी व छोटे जनप्रतिनिधि से लेकर मुख्य सचिव व प्रधान सचिव के साथ भी आदर व सम्मान देने का रहा है, लेकिन जिस प्रकार विद्युत विभाग के जेइ पंकज कुमार ने उनके ऊपर आरोप लगाये हैं.
उससे वे काफी आहत व मर्माहत हैं. श्री सिंह ने कहा कि जगतपुर पंचायत में विगत दो साल से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ था. इसे लगाने के लिए जेई की ओर से स्थानीय लोगों से 15 हजार रुपये मांगे जा रहे थे. इस परेशानी को लेकर स्थानीय जनप्रतिधियों ने उन्हें अवगत कराया.
इस पर उन्होंने विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की एवं एक पत्र लिख कर उक्त स्थल पर प्राथमिकता के आधार पर ट्रांसफॉर्मर लगाने की सिफारिश की. कार्यपालक अभियंता ने इसको गंभीरता से लेते हुए तत्काल ट्रांसफॉर्मर लगा दिया, लेकिन ट्रांसफॉर्मर लगाने के कई दिन बाद तक ट्रांसफॉर्मर को चार्ज नहीं किया गया. इसके लिए भी उक्त जेइ की ओर से छह हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी. लोगों ने फिर उन्हें इस समस्या से अवगत कराया.
इसको लेकर वे उक्त जेइ से बात किया था. इस दौरान उन्होंने एक भी गलत शब्द का प्रयोग या र्दुव्यवहार नहीं किया, लेकिन जेइ ने गलत मंशा व षड्यंत्र कर उनके छवि को खराब करने की नीयत से फोन मामले में गाली गलौज करने की बात को पेश किया. जो पूरी तरह निराधार है. उन्होंने फोन मामले की उच्च स्तरीय जांच करते हुए दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.
हर सजा के लिए हूं तैयार
विधान पार्षद विनोद सिंह ने कहा कि यदि जांच के दौरान उनके द्वारा जेई को फोन पर गाली गलौज या र्दुव्यवहार किये जाने की बात साबित होती है तो वे हर सजा के लिए तैयार हैं. इस मामले में जिला पदाधिकारी की ओर से जांच कमेटी गठित किये जाने की पहल का उन्होंने स्वागत किया.
कहा कि जिला पदाधिकारी की ओरसे गठित टीम निष्पक्ष जांच करेगी और सच्चाई सामने आयेगी. श्री सिंह ने कहा कि वे जनप्रतिनिधि के अधिकार व सम्मान के लिये सदा संर्घर्ष करते रहे हैं. साथ ही स्थानीय हर समस्या के निदान की कोशिश की है.
यूनियन से भी करेंगे बात
वे इस मामले की सही जांच के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारी यूनियन को भी कहेंगे. यदि फोन पर र्दुव्यवहार की बात साबित होती है तो वे हर सजा के लिए तैयार हैं, लेकिन यदि बात झूठी निकलता है तो विभागका यूनियन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त जेई के खिलाफ कार्रवाई करें.
श्री सिंह ने कहा कि वे इस मामले से आहत हैं, लेकिन इससे उनका भ्रष्ट पदाधिकारी के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान थमने वाला नहीं है. इस अवसर पर अब्दुल क्यूम, राम रतन कुशवाहा, टिंकू कसेरा, कुंवर जी झा, संजीव कुमार झा मुन्ना, प्रभात रंजन, अरुण चौधरी, अवध कुशवाहा व राम बाबू सिंह मौजूद थे.