जारी है गरमी का तेवर, लू का कहर

मधुबनी : सूरज का सितम सोमवार को भी जारी रहा. दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि यह रविवार के मुकाबले कम रहा, लेकिन लोग बेहाल ही दिखे. वातावरण में हीट वेब का नजारा दिख रहा है. अन्य दिनों की भांति सोमवार को भी दोपहर के वक्त सड़कों पर आवाजाही कम दिखी. अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:15 AM
मधुबनी : सूरज का सितम सोमवार को भी जारी रहा. दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि यह रविवार के मुकाबले कम रहा, लेकिन लोग बेहाल ही दिखे. वातावरण में हीट वेब का नजारा दिख रहा है. अन्य दिनों की भांति सोमवार को भी दोपहर के वक्त सड़कों पर आवाजाही कम दिखी. अन्य दिनों के मुकाबले बिजली आपूर्ति में सुधार देखा गया.
लोग जरूरी कामों से ही बाजार में दिखे. शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाला गिलेशन बाजार सुनसान नजर आ रहा था. पूरे बाजार में ज्यादातर दुकानों में दोपहर के समय ग्राहक नगण्य दिख रहे थे.
स्कूली बच्चों को राहत
गरमी को देखते हुए कई निजी विद्यालयों ने खुद ही विद्यालय सोमवार से बंद कर दिया. हालांकि अभिभावकों की मांग पर जिला प्रशासन ने भी बाद में 14 जून तक स्कूल बंद करने के आदेश दिये हैं. जाहिर है, सुबह 10 बजे से ही सूरज के तेवर काफी कड़ी हो जाते हैं.
ऐसे में विद्यालय से 11 बजे वापस बच्चों को इस कड़ी धूप में घर वापस जाना खतरे से खाली नहीं है. खासकर इस भीषण गरमी में छोटे-छोटे बच्चों का हाल बेहाल है.
तालाब में डुबकी लगा रहे बच्चे
गरमी से राहत पाने के लिए कई लोग ग्रामीण इलाकों में दोपहर के वक्त आम के बगीचे में ही शरण लेना शुरू कर दिया हैं. वहीं, बच्चें तालाबों में डूबकी लगा भरपूर मजा ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version