कार्यपालक सहायकों ने दिया धरना
मधुबनी : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के सदस्यों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. उन्होंने सरकार पर भेदभाव करने एवं अन्यायपूर्ण निर्णय लेने एवं बेइसा राज्य इकाई से वार्ता के लिए निर्धारित तिथि पांच जून को स्थगित करने के कारण विवश होकर जिले के सभी कार्यपालक सहायकों ने धरना दिया. बेएसा के उपेंद्र […]
मधुबनी : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के सदस्यों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. उन्होंने सरकार पर भेदभाव करने एवं अन्यायपूर्ण निर्णय लेने एवं बेइसा राज्य इकाई से वार्ता के लिए निर्धारित तिथि पांच जून को स्थगित करने के कारण विवश होकर जिले के सभी कार्यपालक सहायकों ने धरना दिया.
बेएसा के उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आइटी, आरटीपीएस, इंदिरा आवास, मनरेगा, राज्य खाद्य निगम, आत्मा के अलावे आशुलिपिक, निमA वर्गीय लिपिक, बेंच क्लर्क आदि पदों पर कार्यपालक सहायक नियोजित होकर अपना काम करते आ रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि ईमानदारी, निष्ठा के साथ कार्यपालक सहायक अपना काम कर रहे हैं. पर उनका मानदेय काफी कम दिया जा रहा है.
रामपुनीत मिश्र ने कहा कि कार्यपालक सहायकों की मांग जायज है. उन्होंने कहा कि गोप गुट उनके साथ है. गोप गुट के राम सेवक चौधरी ने कहा कि सरकार कार्यपालक सहायकों के साथ भेदभाव कर रही है. धरना पर बैठने वालों में राजन ठाकुर, नीरज कुमार, नरेंद्र कुमार, सचिन कुमार, सुजीत कुमार व संतोष कुमार शामिल थे.