नीतीश-लालू के मंसूबों पर जनता फेर देगी पानी : ओमप्रकाश
फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का लगातार दौरा चल रहा है. पार्टी के सांसद व विधायकों की ओर से आये दिन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है. इसमें कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के सफलता व बिहार के नीतीश […]
फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का लगातार दौरा चल रहा है. पार्टी के सांसद व विधायकों की ओर से आये दिन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है.
इसमें कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के सफलता व बिहार के नीतीश सरकार की विफलता से अवगत कराया जाता है. इसके तहत रविवार की देर शाम विधानसभा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ सीवान के सांसद ओम प्रकाश यादव ने बैठक की. इस दौरान श्री यादव ने कहा कि जिस दिन से भाजपा वर्तमान बिहार सरकार से अलग हुई है. उसी दिन से बिहार में पुन: जंगल राज कायम हो गया है. बिहार में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. आम जन अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सभी लोगों का अमन चैन छीन लिया गया है. महागंठबंधन तो सिर्फ स्वार्थ में हुआ है. सत्ता के लिए नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव दोनों लालायित हैं.
सत्ता के लिए जनता को भ्रमित कर बिहार पर राज्य करने का मनसूबों पर आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता पानी फेर देगी और बिहार की सत्ता एनडीए की हाथों में देगी. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों, मजदूरों, किसानों, युवाओं के लिए लाभकारी योजना चलायी जा रही है. नरेंद्र मोदी भारत देश का आर्थिक स्थिति सुधार करके दुनिया में देश का मान सम्मान बढ़ाया है. प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना एवं छोटे-छोटे फुटकर व्यवसायियों ठेला ठेली, रोरी और फुटपाथ पर दुकान कर रहे सभी लोगों के लिए देश में मुद्रा बैंक की स्थापना कर मिसाल कायम किया है.
उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक पारित होने के बाद देश में विरोधियों के द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है. जबकि भूमि अधिग्रहण देश के किसानों के हित में है. इसमें किसानों की जमीन के चार गुना मुआवजा, परिवार में एक सदस्य को नौकरी एवं किसानों के सहमति से ही भूमि का अधिग्रहन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी योजनाओं का क्रियान्वयन के लिए कार्य कर रहा है, लेकिन विरोधियों की ओर से अच्छे दिन पर छिटा क सी कर रहे है.
एक वर्षो के एनडीए के शासनकाल में कहीं भी कोई घोटाला नहीं हुआ. यही सबसे बड़ी उपलब्धि है. सांसद श्री यादव ने कहा कि बिहार में किसी भी अस्पताल में दवा तो दूर की बात है वहां रुइ सुई भी नहीं तो इलाज कैसे संभव होगा. दवा घटोला की जांच भी की. जांच प्रतिवेदन में कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट भी आ गया, लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया. इसमें प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र नारायण कुंवर, उपेंद्र कुमार यादव, राजधर यादव, जितेंद्र ने सांसद का फूल माला से स्वागत किया.