सूड़ी हाइस्कूल में योग शिविर 21 को
मधुबनी : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को सूड़ी हाइस्कूल के प्रांगण में संध्या पांच बजे योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसकी सफलता को ले स्थानीय गोकुलवली आश्रम में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मनोज कुमार मुन्ना ने की. इस अवसर पर श्री मुन्ना ने नगर व […]
मधुबनी : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को सूड़ी हाइस्कूल के प्रांगण में संध्या पांच बजे योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसकी सफलता को ले स्थानीय गोकुलवली आश्रम में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मनोज कुमार मुन्ना ने की.
इस अवसर पर श्री मुन्ना ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से शिविर में शामिल होने का आग्रह किया. पंतजलि योग पीठ के योग शिक्षक उमेश राजपाल ने कहा कि सभी योग प्रेमी कार्यक्रम में भाग लेकर स्वस्थ्य भारत, समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.
उधर, पतंजली योग समिति सह भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला इकाई की बैठक जिला प्रभारी धनेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम स्थानीय वाटसन उच्च विद्यालय के प्रांगण में सुबह छह से करने का निर्णय लिया गया.
वहीं, समिति की ओर से जिले के सभी अनुमंडल प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर सभी समितियों को आयोजन का निर्देश दिया गया. जिला मुख्यालय में पूर्वाभ्यास के लिए 18 एवं 19 को विशेष शिविर का आयोजन सुबह छह बजे किया जायेगा. बैठक में धनेश्वर महतो, राज लालू सिंह, हेमचंद्र महतो, ललिता देवी व नरेश श्रीवास्तव उपस्थित थे.