लाल, उमेश, छेदी राम व कमल ने भरे परचे
मधुबनी : विधान परिषद के निकाय चुनाव में मंगलवार को समाहरणालय के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में चार प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह के समक्ष नामांकन का परचा भरा. निर्दलीय उम्मीदवार छेदी राम ने सबसे पहले अपना परचा दाखिल किया. इसके बाद कमल कुमार झा निर्दलीय, उमेश चंद्र दास सीपीएम […]
मधुबनी : विधान परिषद के निकाय चुनाव में मंगलवार को समाहरणालय के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में चार प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह के समक्ष नामांकन का परचा भरा.
निर्दलीय उम्मीदवार छेदी राम ने सबसे पहले अपना परचा दाखिल किया. इसके बाद कमल कुमार झा निर्दलीय, उमेश चंद्र दास सीपीएम वाम मोर्चा के उम्मीदवार एवं लाल बहादुर सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में परचा दाखिल किया.
तीन उम्मीदवार अपने साथ पांच-पांच प्रस्ताव के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में आये थे. वहीं, प्रत्याशी छेदी राम अकेले अपना नामांकन कराने पहुंचे थे. हालांकि उनके नामांकन पत्र में उनके प्रस्ताव के रूप में सुमीत्र देवी, निर्मला देवी, गीता देवी, अमेरिका देवी, मो रफीक व सावित्री देवी के नाम प्रस्ताव के रूप में अंकित है. प्रत्याशी कमल कुमार झा के प्रस्तावक गोपाल झा, प्रभु ठाकुर, संजीव कुमार चौधरी, मो अब्दुल बहुद, रवींद्र ठाकुर, सोनू राम व कारी साफी थे.
वाम मोर्चा के उम्मीदवार उमेश चंद्र दास के प्रस्तावक जय प्रकाश झा, विजय कुमार दास, अजरुन मंडल, मिथिलेश कुमार झा चुन्नू, मो मोइद्दीन, सुमित्र देवी, डोमनी देवी, गुलजार अहमद, मो जाकिर मियां थे. वहीं, लाल बहादूर सिंह के प्रस्तावक बासुदेव पासवान, सत्य नारायण यादव, संतोष कुमार यादव, दुलारी देवी, जय प्रकाश झा, मीना देवी, हीरा देवी, शिवजी सदाय मौजूद थे.
समाहरणालय गेट के बाहर थे समर्थक
विधान परिषद चुनाव में खड़े हुए चार प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर सुबह 11 बजे से ही समाहरणालय के बाहर गहमा गहमी था. प्रत्याशी के समर्थक समाहरणालय के बाहर खड़े होकर अपने प्रत्याशी का नामांकन करने व नामांकन कक्ष से बाहर खड़े होकर अपने प्रत्याशी का नामांकन करने व नामांकन कक्ष से बाहर आने का इंतजार कर रहे थे. इनमें वाम मोर्चा के उम्मीदवार उमेश चंद्र दास व लाल बहादुर सिंह के समर्थक अधिक दिखाई दे रहे थे.
कटे हैं 13 एनआर नाजिर रसीद
विधान परिषद के निकाय चुनाव में 11 जून से चल रहे नामांकन की प्रक्रिया में अब तक कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. इसमें से तीन प्रत्याशी ने 12 जून को नामांकन किया जिनमें जदयू, राजद, कांग्रेस व एनसीपी गंठबंधन के उम्मीदवार प्रो विनोद कुमार सिंह, एनडीए के उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ व निर्दलीय राज कुमार यादव शामिल है.
मंगलवार को कुल चार उम्मीदवार ने अपना नामांकन किया है. नामांकन के लिए शेष बचे दो दिनों 16 एवं तारीख को छहप्रत्याशियों द्वारा नामांकन करने की संभावना है. क्योंकि निर्वाचन कार्यालय से अब तक कुल 13 एनआर नाजीर रशीद कटे हुए हैं.