गलत बिल का विरोध
पंडौल के बाबा चौक के उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन मधुबनी/पंडौल : पंडौल प्रखंड के बाबा चौक के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग की ओर से गलत बिलिंग किये जाने के विरोध को लेकर बिजली विभाग के कार्यालय पर मंगलवार को उग्र प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि उक्त टोले का ट्रांसफॉर्मर लगभग चार साल […]
पंडौल के बाबा चौक के उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
मधुबनी/पंडौल : पंडौल प्रखंड के बाबा चौक के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग की ओर से गलत बिलिंग किये जाने के विरोध को लेकर बिजली विभाग के कार्यालय पर मंगलवार को उग्र प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि उक्त टोले का ट्रांसफॉर्मर लगभग चार साल तक जला था.
ट्रांसफॉर्मर को लेकर ग्रामीणों ने कई बार विभाग को आवेदन दिया था, लेकिन इसके बाद भी उपभोक्ताओं का इस जले हुए अवधि का बिल विभाग के द्वारा भेजा गया है.
क्या है मामला
ग्रामीणों का कहना था कि मार्च 2010 में उक्त टोले का ट्रांसफॉर्मर जल गया. जलने के तुरंत बाद गांव के उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग को आवेदन देकर इसकी जानकारी दी. विभाग द्वारा जले ट्रांसफॉर्मर का निरीक्षण भी किया गया. पर विभाग द्वारा 15 मई 2014 को फिर नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया.
ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद पहले माह से ही उपभोक्ता को पिछले चार साल का विद्युत बिल भेजा गया. बिल मिलते ही गांव के उपभोक्ता विभाग को इस बात की जानकारी दिया. पर एक साल बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा विपत्र में सुधार नहीं किया गया है.
कई उपभोक्ताओं की बिजली कटी
उपभोक्ताओं का आरोप था कि बिल सुधार को लेकर अभी तक बिजली विभाग के साथ समाहरणालय में कई बार दौर लगा चुके हैं
विभाग बिल सुधार तो नहीं किया ऊपर से ज्यादा बिल के कारण कई उपभोक्ता का लाइन काट दिया गया. उपभोक्ता रेणू देवी, भवानी देवी, सोनी देवी, मीरा देवी, प्रमिला देवी, रीना देवी, रेखा देवी, विनोद नारायण झा, जगदीश यादव, शिव कुमार यादव, अरविंद चौधरी, सुनील कुमार, पवन कुमार ने बताया कि विभाग उपभोक्ता से सिर्फ रुपये वसूल करने में लगा रहता है. इन उपभोक्ताओं का कहना था कि हमलोगों का बिल विभाग सुधार दें और गांव में कैंप लगाकर अपना रुपये ले.
क्या कहते हैं अधिकारी
कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि मामले में स्थल निरीक्षण किया जायेगा. सही तथ्य के आधार पर काम किया जायेगा.