पंचायत प्रतिनिधि को ठगा ही गया : सुमन

बाबूबरही : जिले के पंचायत प्रतिनिधियों को अब तक ठगा ही गया. कभी विकास के नाम पर तो कभी मानदेय के नाम पर. पर इनके विकास के लिये सिर्फ नीतीश सरकार ने भाषण ही दिया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जायेगा. अगर प्रतिनिधियों ने मौका दिया तो सड़क से लेकर विधान परिषद तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 7:53 AM
बाबूबरही : जिले के पंचायत प्रतिनिधियों को अब तक ठगा ही गया. कभी विकास के नाम पर तो कभी मानदेय के नाम पर. पर इनके विकास के लिये सिर्फ नीतीश सरकार ने भाषण ही दिया है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जायेगा.
अगर प्रतिनिधियों ने मौका दिया तो सड़क से लेकर विधान परिषद तक पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज गुंजेगी. ये बातें स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव के भाजपा प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ ने चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान बाबूबरही प्रखंड के खड़गबन्नी में मुखिया पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और जिला परिषद सदस्य को संबोधित करते हुए कही.
वहीं, भजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही बिहार के जनप्रतिनिधियों का विकास संभव है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी विकास के मसीहा है. भाजपा से ही पंचायती राज संभव है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के पंचायतों के विकास के लिए किये गये कार्यो की जमकर तारीफ की. और कहा कि उन्होंने विश्व में भारतवर्ष को नयी पहचान दिलायी है.
भाजपा प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के मान और सम्मान की रक्षा भाजपा से ही संभव है. उन्होंने नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को देश के लिए वरदान बनाया. साथ ही जनसंपर्क के दौरान कहा कि अगर वे चुनाव जीत गये तो जिले के गांव-गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करेंगे. जिले के जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान के लिए आखिरी सांस तक वे लड़ते रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version