madhubani news 4815 अभ्यर्थी हुए शामिल, 2586 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित छठे चरण के सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को सदर अनुमंडल क्षेत्र के नौ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ.
मधुबनी. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित छठे चरण के सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को सदर अनुमंडल क्षेत्र के नौ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने बताया है कि परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया गया है. कड़ी सुरक्षा में 9 परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी. सभी नौ परीक्षा केंद्रों पर 7401 अभ्यर्थियों को परीक्षा देना था. इनमें 4815 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. 2586 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए. 4815 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल छठे चरण के सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए बुधवार को जिला में 9 परीक्षा में आरके कॉलेज परीक्षा केंद्र में 1541 अभ्यर्थियों में 1022 अभ्यर्थी, रीजनल सेकेंडरी स्कूल सप्ता में 960 अभ्यर्थियों में 626, इंडियन पब्लिक स्कूल स्टेडियम रोड में 864 अभ्यर्थियों में 552, पोल स्टार जीवछ में 850 अभ्यर्थियों में 557, जेएन कॉलेज में 750 अभ्यर्थियों में 477, प्लस टू मनमोहन हाई स्कूल रामपट्टी में 720 अभ्यर्थियों में 476, डीएनवाई कॉलेज में 700 अभ्यर्थियों में 450, आरपीडीजे प्लस टू उच्च विद्यालय जितवारपुर में 516 अभ्यर्थियों में 334, एवं वाटसन उच्च विद्यालय में 500 अभ्यर्थियों में 321अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है