75 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे सफल
मधुबनी : बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा में मधुबनी जिले में 75 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने उत्तीर्ण किया है. इसमें 77 प्रतिशत छात्र व 72 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी. कुल 11, 519 परीक्षार्थियों परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी से पास किया. इसमें 6958 छात्र व 4561 छात्र शामिल हैं. वहीं कुल 23,174 परीक्षार्थियों ने द्वितीय श्रेणी […]
मधुबनी : बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा में मधुबनी जिले में 75 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने उत्तीर्ण किया है. इसमें 77 प्रतिशत छात्र व 72 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी. कुल 11, 519 परीक्षार्थियों परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी से पास किया. इसमें 6958 छात्र व 4561 छात्र शामिल हैं. वहीं कुल 23,174 परीक्षार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की. इसमें 12935 छात्र व वहीं 8063 परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की है. इसमें 3533 छात्र व 4530 छात्र शामिल हैं.
पल्लवी ने किया जिले का नाम रोशन
मधुबनी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दसवीं परीक्षा में अधिकतम 500 अंक में 402 प्राप्तांक 80.4 प्रतिशत लाकर पंडौल प्रखंड के भवानीपुर गांव की पल्लवी कुमारी ने गांव का ही नहीं वरन पूरे जिले का नाम रोशन किया है. उसकी इस सफलता से पूरे गांव में जश्न का माहौल है.
पल्लवी कुमारी ने पंडौल के कामेश्वर उच्च विद्यालय से दसवीं की पढ़ाई की है. विद्यालय में भी उसकी सफलता से खुशी का माहौल है. पल्लवी अपनी सफलता का श्रेय पिता अनिल कुमार झा, माता कंचन झा व शिक्षक उदय कांत झा को देती है. उसकी इस सफलता पर गांव के शैलेंद्र कुमार झा, नरेंद्र झा, शंभू नाथ झा, प्रवेश गुंजन झा सहित अन्य ने बधाई दी है.