शीघ्र दें 2.50 लाख कनेक्शन

एनबीपीडीसीएल के एमडी ने की राजस्व वसूली की समीक्षा मधुबनी : नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बालामुरूगन डी शनिवार को मधुबनी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने समाहरणालय के सभा कक्ष में जिले के मधुबनी तथा झंझारपुर विद्युत डिवीजन के पदाधिकारियों व संवेदकों के साथ बैठक कर समीक्षा की. समीक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:12 PM
एनबीपीडीसीएल के एमडी ने की राजस्व वसूली की समीक्षा
मधुबनी : नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बालामुरूगन डी शनिवार को मधुबनी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने समाहरणालय के सभा कक्ष में जिले के मधुबनी तथा झंझारपुर विद्युत डिवीजन के पदाधिकारियों व संवेदकों के साथ बैठक कर समीक्षा की.
समीक्षा के दौरान प्राप्त राजस्व तथा चल रहे विभिन्न परियोजना के कार्यो का जायजा लिया. समीक्षा के वक्त जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह भी मौजूद थे.
प्रबंध निदेशक ने बजाज कंपनी द्वारा ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य की धीमी रफ्तार पर कड़ा एतराज जताते हुए उत्तम गुणवत्ता के साथ कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने बजाज कंपनी को जिले में 2.50 लाख उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन अतिशीघ्र देने को कहा.
वहीं जीकेसी कंपनी द्वारा अब तक किये गये कार्यो पर एमडी असंतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि कंपनी के कार्यो की गुणवत्ता की कई शिकायतें मिली हैं. उन्होंने जीकेसी द्वारा नये कार्य पर रोक लगा दी. तथा 30 जून तक गुणवत्ता में सुधार लाने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर गुणवत्ता में सुधार नहीं लाया गया तो सभी कार्य वापस लेकर काली सूची में डाल दिया जायेगा. वहीं सोमवार तक मधुबनी शहर में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य पूरा करने का आदेश जीकेसी कंपनी को दिया.
उन्होंने उपस्थित अभियंता से बड़े बकायेदार के खिलाफ छापेमारी कर प्राथमिकी दर्ज करने का सख्त आदेश दिया. सभी कनीय अभियंताओं से 70 प्रतिशत बिलिंग सुनिश्चित करने को कहा. वहीं राजस्व वसूली में सुधार लाने का निर्देश दिया. झंझारपुर के सभी कनीय अभियंताओं को एलटीआइ कनेक्शन में जिन्होंने पूरा पेमेंट नहीं किया है उनसे पूरा पेमेंट ले या कनेक्शन समाप्त करें.
जिला पदाधिकारी से विद्युत विभाग से संबंधित नीलाम पत्र वाद का निष्पादन कराने को कहा. बैठक में मधुबनी विद्युत कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार झंझारपुर कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार सहित सहायक अभियंता व कनीय अभियंता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version