मधुबनीः संविदा पर नियुक्त कर्मी एवं पंचायत प्रतिनिधियों के लिए खुशखबरी है. ग्रामीण विकास विभाग ने ऐसे कर्मी एवं पंचायत प्रतिनिधियों को इंदिरा आवास योजना को लाभ देने का फैसला किया है. विभागीय निर्णय के अनुसार आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता, न्याय मित्र, टोला सेवक,कृषि मित्र एवं मनरेगा कर्मियों सहित संविदा पर नियुक्त सभी कर्मी को इसका लाभ मिलेगा. जानकारी के अनुसार पंचायत प्रतिनिधियों को भी मिला दी जाय.
तो इस योजना से 50 हजार से अधिक लोगों को इसका लाभ मिलेगा. विभाग के सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिला पदाधिकारी को इसके लिये कार्रवाई करने को कहा है. डीएम लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में सभी संबंधित पदाधिकारी को कार्रवाई करने को कहा गया है. इस संबंध में तेजी से कार्य निष्पादन की योजना बनायी गयी हैं.
पक्का घर वाले को नहीं मिलेगा लाभ
मानदेय पाने वाले कर्मी को इसका लाभ मिलेगा. इसके लिये स्थायी प्रतीक्षा सूची में उसका नाम हो. पक्का घर होने पर इसका लाभ नहीं मिल पायेगा. पहले यदि संविदा कर्मी या पंचायत प्रतिनिधि इसका लाभ ले लिये है. तो भी इस योजना का लाभ उन्हें नहीं दिया जायेगा. मालूम हो कि ऐसे परिवार को लाभ देने के पहले बीपीएल सर्वेक्षण के विहित प्रपत्र में अद्यतन स्थिति के साथ सर्वेक्षण अनिवार्य होगा. इसके लिए यह देखना जरूरी होगा की बीपीएल की पात्रता वर्तमान स्कोर के आधार पर रखते हैं. इन परिवारों को स्वीकृति अनुमंडल पदाधिकारी की पूर्वानूमति से दी जायेगी. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं एवं मानदेय पर नियुक्त शिक्षकों, विकास मित्रों को इंदिरा आवास के लाभ देने का निर्देश विभाग ने देते हुए कहा कि कट ऑफ मार्क का मूल्यांकन जरूरी होगा. पंचायत प्रतिनिधियों को भी लाभ का पूरा हकदार माना गया है.