विकास के नाम पर सिर्फ लूट : सांसद
अंधराठाढ़ी : सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने नीतीश सरकार पर गांव के विकास के नाम पर लूट खसोट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में नौकरशाही हावी है. यही वजह है कि आम जनता इसमें पीस रही है. विकास के नाम पर पंचायत प्रतिनिधियों को बदनाम किया जा रहा है. वे मंगलवार […]
अंधराठाढ़ी : सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने नीतीश सरकार पर गांव के विकास के नाम पर लूट खसोट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में नौकरशाही हावी है. यही वजह है कि आम जनता इसमें पीस रही है. विकास के नाम पर पंचायत प्रतिनिधियों को बदनाम किया जा रहा है.
वे मंगलवार को अंधराठाढ़ी में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि समागम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार से भाजपा के अलग होने के बाद नीतीश कुमार बेलगाम हो चुके है. यही वजह है कि सूबे में भ्रष्टाचार चरम पर है. अपराध का गराफ दिन व दिन बढ़ता जा रहा है. लालू से गलबहिया के बाद बिहार में जंगल राज की वापसी हो चुकी है.
पर बिहार की जनता इन दोनों की मंशा से वाकिफ है. नरेंद्र मोदी के भय के कारण तमाम फ्यूज बल्ल का झालर महागंठबंधन का रूप ले लिया. राज में सत्ता वापसी का सपना देख रहे है. पर इनके कारनामे को जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में बिहार में सौ से अधिक जनप्रतिनिधियों की हत्या हुई है. मानदेय पंचायत प्रतिनिधियों का अधिकार रहा. जिसको देने में विलंब किया गया.
भाजपा के संघर्ष के बाद आखिकार इसे लागू किया गया. आज कुछ लोग इसका सेहरा अपने सिर बांधने में जुटे है. वहीं सभागम को संबोधित करते हुए राजग प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को पिछले छ: साल से विकास का भ्रम जाल फैला कर ठगने का काम किया जाता रहा.
सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधियों को नौकरसाहों के आगे घुटने नहीं टेकने के कारण मुकदमे के जाल में फंसा दिया गया. कई लोगों को जेल तक की हवा खानी पड़ी. लेकिन हमारे नेतृत्वकर्ता हकीकत से रूबरू होना भी मुनासिब नहीं समझा.
आज फिर वह विकास की बात कर रहे है. पर इस वार पंचायत प्रतिनिधि सजग है. उन्होंने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका दिया गया तो वह पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज बनकर विधान परिषद के अंदर उनके हक व हकूक की लड़ाई लड़ते रहेंगे. समागम को जिला अध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर, पूर्व विधायक राम प्रीत पासवान, प्रफुल्ल चंद्र झा आदि ने संबोधित किया. वहीं अध्यक्षता राम गुलाम भंडारी ने किया, जबकि संचालन संजय चौधरी ने किया.