विकास में केंद्र अटका रहा रोड़ा

ग्रामीण विकास मंत्री ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा मधुबनी : त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को नीतीश कुमार की सरकार ने सम्मान दिया है, यह किसी से छुपा नहीं है, आने वाले समय में और भी बहुत कुछ प्रतिनिधियों के हित के लिये करना है. सरकार इसको ले गंभीर है. ये बातें ग्रामीण कार्य सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:06 AM
ग्रामीण विकास मंत्री ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा
मधुबनी : त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को नीतीश कुमार की सरकार ने सम्मान दिया है, यह किसी से छुपा नहीं है, आने वाले समय में और भी बहुत कुछ प्रतिनिधियों के हित के लिये करना है.
सरकार इसको ले गंभीर है. ये बातें ग्रामीण कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जिला जदयू कार्यालय में मंगलवार को प्रेस को संबोधित करते हुए कही. वे महागंठबंधन के स्थानीय कोटे के विधान परिषद चुनाव के उम्मीदवार प्रो. विनोद कुमार सिंह के पक्ष में प्रचार के लिये क्षेत्र के दौरे पर थे.
उन्होंने कहा कि महागंठबंधन बनने के बाद सूबे में हो रहे विधान परिषद चुनाव में सभी 24 सीटों पर महागंठबंधन उम्मीदवारों की जीत तय है. महागंठबंधन दल के सामने कोई नहीं है, यह चुनाव एकतरफा है. ग्रामीण विकास मंत्री ने महागंठबंधन के स्थानीय प्रत्याशी प्रो. विनोद कुमार सिंह के विषय में कहा कि इनकी जीत सुनिश्चित है. इस क्षेत्र में कई उम्मीदवार खड़े हैं, धन बल वाले भी हैं, पर विनोद सिंह का हमेशा से लगाव आम जन व जनप्रतिनिधियों से रहा है.
इन्हें सभी वर्गो का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि विनोद सिंह जी की जो क्षमता रही है, उससे बढ़ चढ़ कर जिले के विकास के लिये काम किया है. जिले के विकास में उनकी भूमिका सराहनीय रही है. उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र बिहार के विकास में बाधक बन रही है. त्रिस्तरीय पंचायत के जिम्मे कई कार्य हैं, उनमें मनरेगा योजना सबसे महत्वपूर्ण है. पिछले 13 महीनों में कुछ नहीं मिला है.
मजदूरों की राशि भुगतान नहीं होने के कारण पंचायत प्रतिनिधियों को परेशानी हो रही है. उन्होंने मजदूरों के विषय में कहा कि रोजगार के अभाव में अब मजदूर बिहार से पलायन करेंगे, इसकी सारी जवाबदेही दिल्ली में बैठी सरकार की होगी. केंद्र सरकार एक ओर राशि में कटौती कर रही है, वहीं दूसरी ओर कटौती के बाद राशि भी पूरी तरह उपलब्ध नहीं करा रही है. इस कटौती के कारण बिहार का विकास बाधित हो रहा है. 2200 करोड़ की योजना के बदले केंद्र ने 1100 करोड़ की राशि ही स्वीकृत की.
उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सभी को मिलकर मुकाबला करना है. उन्होंने महागंठबंधन दलों से एकजुट होकर प्रत्याशी प्रो. विनोद कुमार सिंह जीत सुनिश्चित करने की अपील की. प्रेस वार्ता में राजद विधायक उमाकांत यादव ने कहा कि राजद सहित महागंठबंधन के सभी दल एकजुट हो महागंठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में खड़े हैं.
प्रेस वार्ता में युवा एवं कला संस्कृति मंत्री राम लषण राम रमण, प्रो. विनोद कुमार सिंह, राजद विधायक उमाकांत यादव, राम अवतार पासवान, राजद जिलाध्यक्ष फूल हसन अंसारी, जदयू जिलाध्यक्ष अब्दूल कैयूम, संजीव कुमार झा मुन्ना, जहीर परसौनवी, विष्णु देव भंडारी, प्रदीप प्रभाकर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version